मुरादाबाद मंडल में बेकाबू हुआ कोरोना, रामपुर में न्यायिक अधिकारी और पूर्व एडीजीसी समेत 95 कोरोना पाॅजिटिव

95 Corona Positive found in Rampur मुरादाबाद मंडल के ज‍िलों में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। रामपुर अमरोहा सम्‍भल और मुरादाबाद में लगातार सैकड़ों मरीज कोरोना के म‍िल रहे हैं। शुक्रवार को रामपुर में 95 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:10 PM (IST)
मुरादाबाद मंडल में बेकाबू हुआ कोरोना, रामपुर में न्यायिक अधिकारी और पूर्व एडीजीसी समेत 95 कोरोना पाॅजिटिव
एक न्यायिक अधिकारी और उनके बेटे समेत 95 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मुरादाबाद, जेएनएन। मंडल में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना सैकड़ों मरीज म‍िल रहे हैं। इससे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे और ज‍िला प्रशासन की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। रामपुर में बेलगाम हुए कोरोना संक्रमण की चपेट में अब न्यायिक अधिकारी और उनके स्वजन भी आ गए हैं।

शुक्रवार को एक न्यायिक अधिकारी और उनके बेटे समेत 95 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में एक पूर्व एडीजीसी (सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता) भी शामिल हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिन 95 लोगोंं की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है, उनमें 52 आरटीपीसीआर, 27 एंटीजन और 16 प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में संक्रमित मिले हैं। इनमें न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक के कर्मचारी शामिल हैं। संक्रमितों में 20 साल से कम उम्र के 10 नाबालिग हैं। 20 से 30 साल के 18 लोग, 30 से 40 साल के 19 लोग, 40 से 50 साल के 16 लोग, 50 से 60 साल के 15 लोग और 60 वर्ष से अधिक के छह लोग शामिल हैं। इनमें दो की उम्र 80 से भी ज्यादा है। संक्रमितों में सबसे ज्यादा मिलक के लोहा गांव में चार और भंवरका गांव में पांच संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा. संजीव यादव ने बताया कि राहत की बात यह है कि पुराने 50 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 512 हो गई है। 

chat bot
आपका साथी