ओमिक्रोन वेरिएंट के खौफ से रामपुर में बढ़ी कोरोना की जांच, व‍िदेश से आए 51 लोगों के ल‍िए गए नमूने

निगरानी समिति विदेश से आने वालों से फोन पर संपर्क कर रही है। उन्हें 10 दिन तक घर में ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। विदेश यात्रा से लौटे किसी यात्री को खांसी जुकाम जैसे लक्षण होने पर उसकी सैंपलिंग की जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:10 PM (IST)
ओमिक्रोन वेरिएंट के खौफ से रामपुर में बढ़ी कोरोना की जांच, व‍िदेश से आए 51 लोगों के ल‍िए गए नमूने
विदेश से आए 200 लोगों की सूची मिली, 51 की हुई कोरोना सैंपलिंग।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने देश में दस्तक दे दी है। हालांकि इससे पहले ही सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया था। इसे लेकर विदेश से आने वालों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा कोरोना सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी है। अब जगह-जगह कैंप लगाकर कोरोना सैंपलिंग की जा रही है। कैटेगरी बनाकर सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। बसों और ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की भी जांच की जा रही है।

रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजीव यादव ने बताया कि अभी यहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई केस नहीं है। लेकिन, सर्तकता बरती जा रही है। ट्रेसिंग और सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। फोकस सैंपलिंग की जा रही है। इसके तहत शासन से मिले निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों, स्कूल-कालेजों में कैंप लगाकर सैंपलिंग करा रहे हैं। विदेश यात्रियों की निगरानी की जा रही है। अभी तक हमें करीब 200 विदेश यात्रियों की सूची मिली है, जिसमें 51 की सैंपलिंग की जा चुकी है। किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। ज्यादातर यहां दुबई, सऊदी अरब आदि देशों से लोग आए हैं। किसी ऐसे देश से यात्रा करके कोई नहीं आया है, जहां ओमिक्रोन का असर है। निगरानी समिति विदेश से आने वालों से फोन पर संपर्क कर रही है। उन्हें 10 दिन तक घर में ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। विदेश यात्रा से लौटे किसी यात्री को खांसी, जुकाम जैसे लक्षण होने पर उसकी सैंपलिंग की जा रही है। रोजाना एक हजार से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। शनिवार को जिले भर में 431 लाेगों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जबकि 650 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें तैनात कर दी गईं हैं, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी कर रही हैं। बाहर से आने वाले बस और ट्रेन यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। खांसी और बुखार होने पर कोरोना जांच के लिए उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी