मुरादाबाद मंडल में लगाता बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब रामपुर के र‍िटायर शिक्षक की मौत, 64 संक्रमित मिले

मंडल के ज‍िलों में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है। रामपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। इससे अफरातफरी मच गई। वहीं मुरादाबाद अमरोहा और सम्‍भल में भी लगातार मरीज म‍िल रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 01:23 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 01:23 PM (IST)
मुरादाबाद मंडल में लगाता बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, अब रामपुर के र‍िटायर शिक्षक की मौत, 64 संक्रमित मिले
सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। इससे अफरातफरी मच गई।

मुरादाबाद।  मंडल के ज‍िलों में तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है। रामपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई। इससे अफरातफरी मच गई। 

मृतक ज्वालानगर सीआरपीएफ गेट नंबर तीन के पास 80 वर्षीय राम स्वरूप शर्मा थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर स्वजनों ने टीएमयू मुरादाबाद में भर्ती कराया था, जहां जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना रामपुर सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में 64 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। सात पुराने मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 265 हो गई है। 

यह भी पढ़ें :-

पुलिस कर्मी भी साइबर ठगों के न‍िशाने पर, अमरोहा में र‍िटायर पुलिस कर्मी के खाते से 15 लाख रुपये न‍िकाले

मुरादाबाद रेलवे स्‍टेशन पर तमंचे के साथ घूम रहा था युवक, पकड़े जाने पर बोला-मैं शौक के ल‍िए हथ‍ियार रखता हूं

उपभोक्‍ताओं के ल‍िए बीएसएनएल का एक और बड़ा प्‍लान, 449 रुपये में लीज‍िए 3300 जीबी डाटा, फ्री कॉल भी कर सकेंगे

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में डीएम समेत 113 कोरोना संक्रमित, संक्रमण से एक महिला की मौत

Night curfew in Moradabad : ज‍िले में नाइट कर्फ्यू लागू, अनावश्‍क बाहर घूमने वालों पर होगी कार्रवाई, ये सेवाएं रहेंगी जारी

chat bot
आपका साथी