Rampur coronavirus news update : कोरोना संक्रमित युवक की मुरादाबाद में मौत, सड़क हादसे में हुआ था घायल

Rampur corona virus news update जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे टीएमयू में भर्ती कराया गया जहां जहां शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:56 PM (IST)
Rampur coronavirus news update : कोरोना संक्रमित युवक की मुरादाबाद में मौत, सड़क हादसे में हुआ था घायल
Rampur coronavirus news update : कोरोना संक्रमित युवक की मुरादाबाद में मौत, सड़क हादसे में हुआ था घायल

रामपुर, जेएनएन। टांडा क्षेत्र के जिस युवक की 24 घंटे पहले कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई थी, उसकी मुरादाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई। सड़क हादसे में घायल होने के बाद स्वजनों ने उसे मुरादाबाद भर्ती कराया था। रविवार दोपहर उसका शव टांडा पहुंचा, जहां अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में स्वजनों ने दफन कर दिया।

 नगर के मुहल्ला टंडोला के टेलर मास्टर जलीस अहमद का 22 साल का बेटा तनवीर अहमद अपने रिश्ते के भाई मोहम्मद नाजिम के साथ सुल्तानपुर एक शादी में बाइक से गये थे। 30 जून को दोनों शादी से वापसी कर रहे थे। रास्ते में ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) से आगे बढऩे पर गांव सिलवड़ी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों घायल हो गए। दोनों की टांग में फ्रेक्चर हो गया था। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को जिला अस्पताल मुरादाबाद ले गए। बाद में मुरादाबाद में ही किसी किसी हड्डी रोग से उपचार कराकर घर ले आए थे।

घर आने पर तनवीर के सीने में तकलीफ बढ़ गई। परिजन विवेकानंद अस्पताल मुरादाबाद ले गए। मुरादाबाद में उपचार के दौरान उसकी कोरोना की जांच कराई गई। जांच प्राइवेट लैब से कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पोर्टल पर आने के बाद यहां प्रशासन को जानकारी मिली थी। रविवार दोपहर को युवक का शव एम्बुलेंस में सीधा टांडा के कब्रिस्तान लाया गया।

तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह व कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिष्ट की मौजूदगी में दफन कराया गया। इस दौरान मृतक के पिता, दो भाई व चाचा मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया कि दफन में मौजूद दोनों भाइयों को क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है, जबकि बाकी लोगों को किट पहना दी गई थी। 

chat bot
आपका साथी