मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित को समय से नहीं मिला इलाज, चली गई जान

रामपुर जिले के बिलासपुर के संक्रमित को मुरादाबाद में नहीं मिला था इलाज। संक्रमित के बार-बार फरियाद करने के बावजूद उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती नहीं क‍िया गया था। समय से इलाज न मिलने पर उसकी मौत हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:04 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 08:04 AM (IST)
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित को समय से नहीं मिला इलाज, चली गई जान
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित को समय से नहीं मिला इलाज।

मुरादाबाद। रामपुर बिलासपुर के कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार को टीएमयू में मौत हो गई। एक दिन पूर्व मुरादाबाद के जिला अस्पताल और एल-टू अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ से गिड़गिड़ाने पर भी उसे भर्ती नहीं किया गया था।

शरीर का ऑक्सीजन स्तर कम होने की वजह से उनका खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था। तीन घंटे के बाद दोबारा रामपुर पहुंचे तो वहां से टीएमयू भेज दिया गया। वहां शु्क्रवार की दोपहर में उनकी मौत हो गई। वहां उनके 24 घंटे में 10 लीटर ऑक्सीजन दी जा चुकी थी। इसके बाद भी शरीर की ऑक्सीजन का स्तर 84 फीसद ही रहा। टीएमयू कोविड इंचार्ज डॉ. वीके सिंह ने बताया कि मरीज के शरीर का ऑक्सीजन कम था। प्रयास करने के बाद भी कोई फायद नहीं हुआ। शाम चार बजे क्रियाक्रम के लिए शव सील पैक करके भेज दिया गया था।

chat bot
आपका साथी