Corana Curfew News : मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले व्यापारियाें में मची भगदड़, दुकान में छिपाए ग्राहक, जानिए फिर क्या हुआ

अमरोहा में कोरोना कफ्र्यू में दुकानें खोलकर बैठे व्यापारियों पर पुलिस सख्त हो गई। 25 व्यापारियों से पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने में 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस बीच कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों को दुकान के अंदर छिपा लिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:16 PM (IST)
Corana Curfew News : मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले व्यापारियाें में मची भगदड़, दुकान में छिपाए ग्राहक, जानिए फिर क्या हुआ
Corana Curfew News : मुरादाबाद में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने वाले व्यापारियाें में मची भगदड़

मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा में कोरोना कर्फ्यू में दुकानें खोलकर बैठे व्यापारियों पर पुलिस सख्त हो गई। 25 व्यापारियों से पुलिस ने कफ्र्यू का उल्लंघन करने में 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इस बीच कुछ दुकानदारों ने ग्राहकों को दुकान के अंदर छिपा लिया लेकिन, पुलिस देखते ही ग्राहक शटर उठाकर इधर-उधर दौड़ पड़े। बुधवार की दोपहर बाजारों व सड़काें पर सन्नाटा छाया रहा जबकि, सुबह व शाम को वाहनों की आवाजाही जारी रही। सड़कों पर लोग टहलते नजर आए।

प्रदेश सरकार ने 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। जिसमें सुबह छह से 11 बजे तक नगर क्षेत्र के बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुल रही हैं। बुधवार को बाजार खुलते ही लोगों की आवाजाही बढ़ गई। खरीदारी के साथ ही लोग इधर-उधर घूमते नजर आए। 11 बजते ही सर्राफा बाजार, कोट, बसावन गंज, कोतवाली गेट, बड़ा बाजार, गुजरी में सन्नाटा पसर गया लेकिन, मुहल्ला बटवाल नई बस्ती में कुछ व्यापारी दुकानें खोलकर बैठे रहे।

पता चलते ही कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह दलबल के साथ चेकिंग को निकल गए। इस बीच 25 दुकानें उनको खुली मिलीं। जिस पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना कफ्र्यू के उल्लंघन में व्यापारियों से वसूल किया। उन्होंने बताया कि 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिनसे 37 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें 25 व्यापारियों से दुकानें खोलने पर जुर्माना वसूल किया है।

दोपहर में सड़कों पर दिखा सन्नाटा

अमरोहा के नगर के आजाद मार्ग, बिजनौर रोड व टीपीनगर चौराहा पर बुधवार की दोपहर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। पुलिस के अलावा दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आया। हां, शाम के समय इक्का-दुक्का वाहन जरूर दिखाई पड़े। पैदल लोग इधर-उधर टहलते नजर आए।

पुलिस फोर्स संग एसडीएम ने निकाला पैदल मार्च

अमरोहा: नौगावां सादात कस्बे में उपजिलाधिकारी इंद्रनंदन सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च निकाला और लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की। बेवजह घूमने की बजाय घरों पर ही रहने का लोगों से आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी