CoranaVirus News Update Moradabad : कोरोना संक्रमित दो की मौत, रामपुर में मिले आठ पॉजिटिव

CoranaVirus News Update Moradabad मुरादाबाद मंडल में कोरोना संक्रमित दो की मौत से स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में हड़कंप मच गया है। रामपुर में आठ संक्रमित मिले हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 02:39 PM (IST)
CoranaVirus News Update Moradabad : कोरोना संक्रमित दो की मौत,  रामपुर में मिले आठ पॉजिटिव
CoranaVirus News Update Moradabad : कोरोना संक्रमित दो की मौत, रामपुर में मिले आठ पॉजिटिव

मुरादाबाद, जेएनएन। जिले के बिलारी तहसील के अंसारियान के कोरोना संक्रमित की मुरादाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को ही उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 

प्रशासन ने घर के चारों ओर ढाई सौ मीटर तक का एरिया सील कर रखा है। बताया था कि अन्य कई रोगों से भी था पीड़ित उपचार के लिए गया था विवेकानंद अस्पताल वही भर्ती था। बिलारी में कोरोना संक्रमण से है यह दूसरी मौत, पिछले महीने मल्लपुर सिधारी गांव के ही एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि परिवार के नमूने लिए जा चुके हैं । बाकी मुहल्ले के भी नमूने लिए जाएंगे।

97 की रिपोर्ट निगेटिव 

लखनऊ पैथलेब से 97 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। 19 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षा में डाली गई है। सीएमओ ने बताया कि शाम तक 19 लोगों की रिपोर्ट भी मिल जाएगी। 

रामपुर में भी एक की मौत 

केमरी के मोहल्ला सिंघाडियान निवासी युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में सुबह उसकी भी मौत हो गई। नगर पंचायत द्वारा गलियों को बंद कर पूरे मुुहल्ले को सील कर  हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। 

मुरादाबाद में डॉक्टर की पत्नी समेत चार कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद : शुक्रवार की दोपहर लखनऊ पैथलेब से मिली दूसरी रिपोर्ट में मुफ़्ती टोला के डॉक्टर की पत्नी, बिलारी के मुहल्ला अंसारियान से एक, लाइनपार के रामतलैया से एक, बुद्धि विहार के सेक्टर दो से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। पुलिस ने सभी रास्तों को सील कर दिया है। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन सभी को क्वारंटाइन किया जा रहा है। इन सभी के परिवार के लोगों के भी नमूने लिए जाएंगे

रामपुर में तीन महिलाओं समेत कोरोना के आठ नए मरीज मिले

रामपुर : जिले में तीन महिलाओं समेत कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। इनमें 11 साल का बालक भी है। इनमें दो दिल्ली, एक बैंगलूरु, एक तमिलनाडू और एक गुरुग्राम से यहां आए थे। इसके अलावा 125 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें सात पुराने संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि पहली जून को भेजे सेंपल की रिपोर्ट मिली है, जिसमें 125 निगेटिव आए हैं। आठ नए मरीज मिले हैं। इनमें तीन शहर के अलग-अलग मुहल्लाें के हैं। एक शहर के ज्वालानगर का युवक है, जो गुरुग्राम से आया था और वहां टैक्सी चलाता था। मुहल्ला घेर मियां खां की 18 वर्षीय युवती पॉजीटिव आई है। एक पॉजीटिव युवक मुहल्ला बगदादी साहब का मजार का रहने वाला है। मिलक के भैसोड़ी गांव की दो महिलाओं समेत तीन लोगोंं की रिपोर्ट पॉजीटिव हैं। एक युवक लालकुआं काशीपुर का है, जो शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमरौआ में रिश्तेदार के यहां क्वारंटाइन है। सीएमओ ने बताया कि आठ मरीजों में चार पहले से जौहर यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन थे। बाकी चार होम क्वारंटाइन में थे। अब उन्हें भी केयर सेंटर में भेज दिया है। इनके घरों पर टीम भेजकर परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई जा रही है। इनके मुहल्लों को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। यहां संपर्क में अाए लोगों की जांच की जाएगी। मुहल्ले में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी