मुरादाबाद के लाइनपार रामलीला मैदान में दीवार न‍िर्माण को लेकर व‍िवाद, लोगों ने क‍िया हंगामा

लाइनपार रामलीला मैदान में मेला कमेटी की ओर से दीवार का निर्माण कराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। लोगों ने रास्ता बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर नगर विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 02:16 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 02:16 PM (IST)
मुरादाबाद के लाइनपार रामलीला मैदान में दीवार न‍िर्माण को लेकर व‍िवाद, लोगों ने क‍िया हंगामा
लोगों ने रास्ता बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

मुरादाबाद, जेएनएन। लाइनपार रामलीला मैदान में मेला कमेटी की ओर से दीवार का निर्माण कराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। लोगों ने रास्ता बंद किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर नगर विधायक रितेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने थाना मझोला पुलिस को भी मौके पर बुला लिया और कमेटी और प्रेमनगर विकास समिति के साथ बैठक कर समाधान होने तक काम रुकवा दिया।

लाइन पार रामलीला मैदान में कई स्थान पर गेट हैं। कई स्थान पर दीवार भी कमजोर हो गई और कुछ जगह से टूट गई है। इसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही मैदान से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को भी बंद किया जा रहा था। इस बात को लेकर लोगों ने विरोध कर दिया। किसी ने नगर विधायक को भी फोन पर सूचना दी। नगर विधायक भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान के रास्तों को जिस प्रकार से बंद किया जा रहा है, वह गलत है। हर दिन हजारों लोग मैदान में आते हैं। अनेक आयोजन होते हैं, अगर कोई घटना हुई तो इतनी बड़ी संख्या में लोग बाहर कैसे निकलेंगे। इसलिए काम रुकवा दिया गया है। प्रेम नगर विकास समिति, रामलीला कमेटी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ समाधान निकालेंगे, तब तक काम नहीं होगा। वहीं रामलीला कमेटी का कहना है कि मैदान में लोगों के जानवर आदि बांधे जाने से रोकने के लिए चहारदीवारी बनाई जा रही है। 

​यह भी पढ़ें :-

COVID-19 in UP: मुरादाबाद में सड़क पर उतरे 'यमराज', लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग की अपील

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी

Indian Railways : अब बिना शोर के ब्रिज के ऊपर से दौड़ती चली जाएंगी ट्रेनें, मुरादाबाद रेल मंडल में 63 ब्रिज क‍िए जाएंगे अपडेट

Moradabad Coronavirus News : मुरादाबाद में भी जल्‍द लग सकता है नाइट कर्फ्यू, फैसला लेने के ल‍िए आज बुलाई गई है बैठक

Moradabad Coronavirus News : ज‍िले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, कंट्रोल रूम में भी बढ़ाई गई सक्रियता, इन नंबरों पर ले सकेंगे जानकारी

chat bot
आपका साथी