मुरादाबाद में दवा लेकर घर लौट रही महिला पर फायर झोंक हमलावर फरार

मुरादाबाद में मंगलवार की रात बीच रास्‍ते पर कुछ बदमाशों ने घेरकर एक महिला को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 07:40 AM (IST)
मुरादाबाद में दवा लेकर घर लौट रही महिला पर फायर झोंक हमलावर फरार
मुरादाबाद में दवा लेकर घर लौट रही महिला पर फायर झोंक हमलावर फरार

मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात दवा लेकर घर लौट रही एक महिला पर फायर झोंक कर हमलावर फरार हो गए। गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना गृह कलह का परिणाम बताई जा रही है। घायल महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसकी सौतन व जेठ समेत पांच आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर तिगरी की रहने वाली 28 वर्षीय रीना के मुताबिक वह गजराम की दूसरी पत्नी है। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे पीपलसाना से दवा लेकर वह अपनी सास सूरजमुखी व ननद डॉॅली के साथ पैदल घर लौट रही थी। तीनों पिपलसाना-तिगरी मार्ग पर नहर के किनारे चलते हुए आगे बढ़े थे, तभी पीछे से कार सवार हमलावर उनके पास पहुंचे। रीना को निशाना बनाकर उन्होंने तमंचे से पांच फायर किए। गोली का छर्रा रीना के पीठ पर चार जगह लगा। जबकि, एक छर्रा हाथ में लगा। महिला के जमीन पर गिरते ही हमलावर फरार हो गए। इधर, घायल महिला को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की हालत ङ्क्षचता जनक बताई जा रही है। घटना के बावत सीओ ठाकुरद्वारा विशाल यादव ने बताया कि प्रकरण गृह कलह का है। घायल महिला को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पूछताछ में महिला ने पति की पहली पत्नी व जेठ पर हमला करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गजराम की पहली पत्नी ओमवती, साढू रामबहादुर व साले बिट्टू व धर्मेंद्र के अलावा साढू के बेटे रामेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में अभियोग दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी