रामपुर में बोलीं कांग्रेस महासच‍िव प्रियंका वाड्रा, क‍िसानों पर बड़ा जुल्‍म कर रही सरकार

बिलासपुर के डिबडिबा गांव में ट्रैक्टर परेड में मृतक नवरीत सिंह के भोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा कि हम शहीद नवरीत की याद में आए हैं। मुझे अपने अनुभव से मालूम है कि वे शहीद हैं और उनकी शहादत को कभी भुला नहीं सकते।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 02:18 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 04:50 PM (IST)
रामपुर में बोलीं कांग्रेस महासच‍िव प्रियंका वाड्रा, क‍िसानों पर बड़ा जुल्‍म कर रही सरकार
तीनों काले कानूनों को सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर बड़ा जुल्‍म कर रही है। उनका दुख-दर्द सुनने के बजाए उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, उनके आंदोलन को साजिश समझ रही है और उन्हें आतंकवादी बता रही है, जब तक तीनों काले कानूनों को सरकार वापस नहीं ले लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

बिलासपुर के डिबडिबा गांव में ट्रैक्टर परेड में मृतक नवरीत सिंह के भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचींं प्रियंका वाड्रा ने कहा कि हम शहीद नवरीत की याद में आए हैं। मुझे अपने अनुभव से मालूम है कि वे शहीद हैं और उनकी शहादत को कभी भुला नहीं सकते। शहादत से एक बात आती है कि अपने प्यारे की शहादत व्यर्थ न हो। यही सबकी तमन्ना है। नवरीत 25 साल के थे। मेरा बेटा 20 साल का है। आपके भी नौजवान बेटे होंगे। नवरीत के साथ ऐसा हादसा हुआ कि वह वापस नहीं आए। वह क्यों गए थे, वहां कोई राजनीतिक साजिश नहीं थी, वह इसलिए गए थे, क्‍योंक‍ि उनके दिल में दुख था, एक पीड़ा थी। उन्हें मालूम था कि क‍िसानों पर जुल्म हो रहा है। गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा है कि जुल्म करना पाप है और जुल्म सहना उस से भी बड़ा पाप है। एक नौजवान बच्चा दिल्ली से इतने दूर ड‍िबड‍िबा से आंदोलन में शामिल होने के ल‍िए पहुंचा। यह उम्मीद रखते हुए कि सभी एकत्रित होंगे तो सरकार उनकी बात सुनेगी और उनकी सुनवाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है किसानों के साथ, लेकिन इससे भी बड़ा जुल्म तब होता है जब वे शहीदों को आतंकवादी कहते हैं। इस आंदोलन को एक राजनीतिक साजिश की शक्ल में देखते हैं। यह बहुत बड़ा जुल्म है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा क‍ि देश के किसान का दर्द अगर कोई सरकार नहीं देख सकती है तो वह क‍िस काम की। नेता तो ऐसा हो जो यह कहे कि तुम्हारा दर्द मेरा दर्द है। आओ मैं तुम्हारी बात सुन लूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह मौका नहीं है राजनीतिक बात करने का, मैं यहां यह कहने आई हूं कि परिवार के दुख में शरीक हूं और इस शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। कांग्रेस भी किसानों के आंदोलन में पूरी तरह साथ है, इस मौके पर उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के आंदोलन में हर कदम पर साथ है। रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी किसान आंदोलन का साथ देने की बात की।

यह भी पढ़ें 

Priyanka Vadra in Rampur : कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने खुद साफ क‍िया कार का शीशा, वीडियो वायरल

Indian Railways : ​​प्रवासी श्रमिकों की मेहनत से सिंगल रेलवे लाइन हुई दोहरी, दौड़ेंगी ट्रेनें

chat bot
आपका साथी