मुरादाबाद में कहीं गंदगी मिले तो करें शिकायत, दूर होगी समस्या

Moradabad Municipal Corporation स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम को लेकर नगर न‍िगम की ओर से हर तरह से तैयारियां की जा रहीं हैं ज‍िससे इस बार रैंकिंग अच्‍छी म‍िल सकें। इसके ल‍िए आम लोगों को भी जागरूक करने का काम क‍िया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:30 AM (IST)
मुरादाबाद में कहीं गंदगी मिले तो करें शिकायत, दूर होगी समस्या
मुहल्ले को गंदगी से सुरक्षित रख सकते हैं।

मुरादाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत नगर निगम ने जोन पांच के बंगला गांव में कार्यशाला आयोजित की। इसमें पार्षद व सफाई संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को बुलाया गया।

जोनल सेनेटरी अधिकारी महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि पार्षद व यहां के लोगों को बताया गया कि वह किस तरह से अपने वार्ड और मुहल्ले को गंदगी से सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही गंदगी नजर आने पर स्वच्छता एप के माध्यम से शिकायत करें, उसे दूर किया जाएगा। कार्यशाला में वार्ड नंबर 31 की पार्षद रुचि चौधरी, वार्ड 50 से शकील अहमद, वार्ड 42 से दिनकर गोयल, वार्ड 70 से इदरीश, वार्ड छह से विनय राजोरिया, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिलशाद, सुधांशु कश्यप, जोन पांच के सफाई नायक और स्वच्छ वातावरण समिति के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी