मुरादाबाद के छात्रों की सराहनीय पहल, कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के ल‍िए शुरू की हेल्‍पलाइन

आइआइटी व एनआइटी तथा अन्य इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने मुरादाबाद में कोविड के मरीज़ों के लिए एक 24 घंटे हेल्पलाइन शुरू की है। हेल्पलाइन पर आने वाली रोज़ाना 200 कॉल में से 50-60 कॉल सिर्फ़ प्लाज़्मा के लिए होती है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:46 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:46 AM (IST)
मुरादाबाद के छात्रों की सराहनीय पहल, कोरोना संक्रम‍ित मरीजों के ल‍िए शुरू की हेल्‍पलाइन
कोविड के मरीज़ों के लिए एक 24 घंटे हेल्पलाइन शुरू की है।

मुरादाबाद। आइआइटी व एनआइटी तथा अन्य इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने मुरादाबाद में कोविड के मरीज़ों के लिए एक 24 घंटे हेल्पलाइन शुरू की है।

हेल्पलाइन नंबर 7042376001 पर आइवीआरएस के माध्यम से प्लाज़्मा की मांग, प्लाज़्मा दान, चिकित्सक परामर्श, हास्पिटल बेड की उपलब्धता से लेकर मरीज़ों तक फ़्री खाना पहुंचाने तक की सुविधा दे रहे हैं। आक्सीजन टीम के सदस्यों ने सिर्फ़ हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को आक्सीजन उपलब्धता की जानकारी दे रहे हैं। बल्कि उन्होंने कई जरूरतमंदों को घर तक आक्सीजन सिलिंडर पहुंचाया है। इसके अलावा एंबुलेंस उपलब्ध कराने का काम भी टीम द्वारा किया जा रहा है। आइआइटी रूड़की से स्नातक व टीम के हेड अर्पित अग्रवाल ने बताया कि लोग प्लाज़्मा दान को लेकर जागरुक नहीं हैं। हेल्पलाइन पर आने वाली रोज़ाना 200 कॉल में से 50-60 कॉल सिर्फ़ प्लाज़्मा के लिए होती है।

chat bot
आपका साथी