सड़क किनारे नंगे पांव बैठी थी बुजुर्ग महिला, सीओ ने देखा तो दिलाई नई चप्पल... हर कोई कर रहा तारीफ

सड़क किनारे एक बुजुर्ग महिला को नंगे पांव बैठा देखा क्षेत्राधिकारी की अंतरात्मा ने उन्हें इस कदर झकझोरा कि वह खुद को रोक नहीं सके। वृद्ध महिला को नई चप्पलें दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। मर्मस्पर्शी यह घटना मुरादाबाद शहर के पीली कोठी चौराहे की है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:02 PM (IST)
सड़क किनारे नंगे पांव बैठी थी बुजुर्ग महिला, सीओ ने देखा तो दिलाई नई चप्पल... हर कोई कर रहा तारीफ
सड़क किनारे नंगे पांव बैठी थी बुजुर्ग महिला, सीओ ने देखा तो दिलाई नई चप्पल

मुरादाबाद, जेएनएन। अंतरात्मा की आवाज हम अनसुनी नहीं कर सकते। वक्त के साथ इंसान की भूमिका में भी फेरबदल होता रहता है। दशहरा के मौके पर रविवार को कुछ ऐसे ही अनुभूति से कटघर सीओ मनीष कुमार भी गुजरे। सड़क किनारे एक बुजुर्ग महिला को नंगे पांव बैठा देखा क्षेत्राधिकारी की अंतरात्मा ने उन्हें इस कदर झकझोरा कि वह खुद को रोक नहीं सके। वृद्ध महिला को नई चप्पलें दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। मर्मस्पर्शी यह घटना मुरादाबाद शहर के पीली कोठी चौराहे की है। क्षेत्राधिकारी कटघर ने बताया कि रविवार सुबह उनका वाहन सिविल लाइन से पीली कोठी चौराहे की ओर बढ़ रहा था। तभी उनकी नजर सड़क की पटरी पर बैठी एक वृद्ध महिला पर पड़ी। क्षेत्राधिकारी ने वृद्धा की आंखों में झांका। उन्हें आभास हुआ कि कातर निगाहें मदद का इंतजार कर रही हैं। सीओ ने तत्काल वाहन रोकने को कहा। फिर उन्होंने अपने गनर शुभम को बूढ़े पांव के छाले दिखाए। बताया कि बूढ़ी मां को नए चप्पल की दरकार है। सीओ साहब ने बूढी मां के लिए नई चप्पलें खरीदने को कहा। गनर शुभम पीली कोठी चौराहे पर जूते-चप्पल की दुकान पर गया। वहां से चप्पल खरीदी। इसके बाद शुभम ने नई चप्पलें बूढ़ी महिला को सौंप दी। नई चप्पल देख बूढ़ी मां के आंखों की चमक बढ़ गई। सिपाही शुभम को दिल की गहराइयों से वृद्धा ने आशीर्वाद दिया। इधर, वाहन में बैठे सीओ कटघर बूढ़ी मां के चेहरे पर बिखरी मुस्कान को देख प्रफुल्लित होते रहे।

chat bot
आपका साथी