ज‍िले के ल‍िए तीन ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत, लगातार न‍ियंत्रण में आ रही स्थित‍ि

मुरादाबाद के लिए तीन ऑक्‍सीजन प्‍लांट स्वीकृत क‍िए गए हैं। इससे आगामी द‍िनों में ऑक्‍सीजन की क‍िल्‍लत एकदम से दूर हो जाएगी। कोरोना महामारी पर न‍ियंत्रण के ल‍िए शासन और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:09 PM (IST)
ज‍िले के ल‍िए तीन ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत, लगातार न‍ियंत्रण में आ रही स्थित‍ि
सोमवार से मुरादाबाद में लगेगा 18 से अधिक उम्र वालों को टीका।

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले में जल्‍द ही ऑक्‍सीजन की क‍िल्‍लत दूर हो जाएगी। इससे कोरोना संक्रम‍ित मरीजों को राहत म‍िलेगी। ज‍िले में तीन ऑक्‍सीजन प्‍लांंट खुलेंगे। मुरादाबाद में आए मुख्‍‍‍‍‍‍‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस संबंध में जानकारी दी।   

सर्किट हाउस पहुंचकर पत्रकारों वार्ता के दौरान सीएम ने कोरोना की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। कहा क‍ि 30 अप्रैल तक तीन लाख 10 हजार कोरोना संक्रमित थे जिनकी संख्या अब घटकर दो लाख 65 हजार रह गई है। बताया क‍ि ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मंडल में आठ ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से तीन मुरादाबाद के लिए हैं। कहा क‍ि शासन और प्रशासन मिलकर इस महामारी पर नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी