उद्योगपतियों के लिए पीएम बनवा रहे हवाई अड्डा, सीएम नहीं बनवा पा रहे पुल

मुरादाबाद : रामपुर में कोसी नदी की धार ने लालपुर पर बने अस्थायी पुल को काट दिया। इससे लाखो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:06 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:06 AM (IST)
उद्योगपतियों के लिए पीएम बनवा रहे हवाई अड्डा, सीएम नहीं बनवा पा रहे पुल
उद्योगपतियों के लिए पीएम बनवा रहे हवाई अड्डा, सीएम नहीं बनवा पा रहे पुल

मुरादाबाद : रामपुर में कोसी नदी की धार ने लालपुर पर बने अस्थायी पुल को काट दिया। इससे लाखों लोगों का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क कट गया। लोगों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खा पुल पर पहुंचे। उनके साथ पार्टी के तीनों विधायक और अन्य नेता भी थे। यहा उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हवाई अड्डे बनवा रहे हैं, ताकि उद्योगपति देश की जनता की गाढ़ी कमाई लेकर आसानी से विदेश भाग सकें। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक पुल नहीं बनवा पा रहे हैं, जबकि इसके लिए हमने अपनी सरकार में मंजूरी कराने के साथ ही पैसा भी आवंटित करा दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने काम बंद करा दिया। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि 15 दिन के अंदर पुल निर्माण के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिला तो यहीं पर नदी में खड़े होकर मानव श्रृखला बनाई जाएगी, चाहे नदी की धार हमें ही बहा कर ले जाए। दो साल पहले तोड़ दिया गया था पुल

कोसी नदी पर लालपुर में बना पुल जर्जर होने के कारण दो साल पहले तोड़ दिया था। इसके स्थान पर तत्कालीन सपा सरकार ने नया पुल मंजूर कराया और पैसा भी आवंटित कराया। निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा था, लेकिन सरकार बदलने के बाद काम बंद हो गया। इस पुल से होकर ताजिये भी निकलते रहे हैं। ताजियेदारों की माग पर प्रशासन ने पिछले दिनों अस्थायी पुल बना दिया था, जिसका टाडा साइड का करीब 15 फीट छोर सोमवार की रात नदी के तेज बहाव ने काट दिया।

chat bot
आपका साथी