पूर्ण चक्रासन में सबसे लंबा रिकॉर्ड बनाने का दावा

मुरादाबाद कोरोना संक्रमण के दौरान लाइनपार मझोला के पारस सैनी ने योग माध्यम से अपनी प्रतिभा में चार चांद लगाने का काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 02:51 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:03 AM (IST)
पूर्ण चक्रासन में सबसे लंबा रिकॉर्ड बनाने का दावा
पूर्ण चक्रासन में सबसे लंबा रिकॉर्ड बनाने का दावा

जेएनएन, मुरादाबाद: कोरोना संक्रमण के दौरान लाइनपार, मझोला के पारस सैनी ने योग माध्यम से अपनी प्रतिभा में चार चांद लगाने का काम किया।

पिछले महीने एवीवाईएम संस्था द्वारा योग में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए ऑनलाइन ऑडिशन का कार्यक्रम किया गया था। इसमें पारस सैनी ने अपना स्थान बनाया और ऑडिशन में सफलतापूर्वक चयन होने के बाद योगा बुक ऑफ रिकॉर्ड में रिकॉर्ड बनाने का दावा किया। पारस का कहना है कि उसने 13 अगस्त को सफलतापूर्वक चक्रासन में 39 मिनट 45 सैकेंड का रिकॉर्ड बनाकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। इस आसन में यह सबसे लंबा रिकॉर्ड है। 10 वर्ष की उम्र में पारस सैनी ने अपनी मेहनत से अपने मां से परीक्षण लेकर इस उपलब्धि को प्राप्त किया है। पारस को व‌र्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर का टाइटल प्राप्त हुआ है।

chat bot
आपका साथी