नागरिकों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक

मुरादाबाद जेएनएन कुंदरकी के मोहल्ला कायस्थान में बुधवार को जेएलएम इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने लोगों को मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:24 PM (IST)
नागरिकों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक
नागरिकों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया जागरूक

मुरादाबाद, जेएनएन : कुंदरकी के मोहल्ला कायस्थान में बुधवार को जेएलएम इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने घर-घर व प्रतिष्ठानों पर नागरिकों को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य अकबर अली ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरादाबाद के आदेश पर नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों आदि के बारे में छात्र छात्राओं ने जागरूक किया। शिक्षक तसलीम खान ने बताया कि नगर के मोहल्ला कायस्थान में छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर व दुकानदारों को जागरूक किया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोलिंग बूथों पर बीएलओ के बैठने, नये वोट बनने, संशोधन, वोट कटने आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर शिक्षक मुजाहिद हुसैन, रफत अली खान, निशात जहां, मोबीन अख्तर, अब्दुल खालिक, मुहम्मद रिजवान, फिरोज खान, सुहैबुल्ला, शहरयार खान, इदरीस अहमद, इमरान अली, रिजवान अंसारी, रिजवान लतीफी, समीना बानो, रानी, शाहीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी