शिक्षिका के पति की पिटाई से बालक बेहोश, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

बालक को कराया सीएचसी कांठ में उपचार के लिये भर्ती। घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान। मामले में अभी नहीं की गई है िशिकायत।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 01:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 01:12 PM (IST)
शिक्षिका के पति की पिटाई से बालक बेहोश, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती
शिक्षिका के पति की पिटाई से बालक बेहोश, अस्‍पताल में कराया गया भर्ती

मुरादाबाद। छजलैट थाना क्षेत्र में शिक्षिका की स्कूटी के आगे एक 13 वर्षीय बालक आ गया जिससे टकराकर शिक्षिका की स्कूटी गिर गई। इसके बाद शिक्षिका के पति ने आकर उक्त बालक की पिटाई कर दी जिससे वह बेहोश हो गया है। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठं में उपचार के लिए भर्ती कराया और थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। छजलैट थाना क्षेत्र के ग्राम बेरमपुर निवासी अमित कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह उम्र 13 वर्ष शुक्रवार को रास्ते में जा रहा था। पीछे से एक शिक्षिका लदावली निवासी बबीता अपनी स्कूटी पर बैठकर सुदनपुर के स्कूल में जा रही थी। शिक्षिका की स्कूटी के आगे अमित आ गया जिससे स्कूटी गिर गई इसके बाद शिक्षिका ने फोन कर अपने पति को बुला लिया आरोप है कि शिक्षिका के पति ने आते ही अमित के साथ मारपीट कर धक्का दे दिया। इससे अमित बेहोश हो गया। अमित को लेकर उसके परिजन छजलैट थाना पहुंचे और थाना पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और बेहोश बालक को उपचार के लिए सीएचसी कांठ भेज दिया है। 

chat bot
आपका साथी