लाइनलॉस वाले इलाकों में होगी चेकिंग, दशहरा बाद चलेगा अभियान

कोरोना महामारी में चेकिंग कम हुई तो राजस्व वसूली में जिला पिछड़ गया। कच्चा बाग तहसील स्कूल दीवान का बाजार घोसी की पुलिया आदि क्षेत्रों में अधिक चोरी होने की वजह से विभागीय अधिकारियों की नींद हराम हो चुकी है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST)
लाइनलॉस वाले इलाकों में होगी चेकिंग, दशहरा बाद चलेगा अभियान
लाइनलॉस वाले इलाकों में होगी चेकिंग, दशहरा बाद चलेगा अभियान

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना महामारी में चेकिंग कम हुई तो राजस्व वसूली में जिला पिछड़ गया। कच्चा बाग, तहसील स्कूल, दीवान का बाजार, घोसी की पुलिया आदि क्षेत्रों में अधिक चोरी होने की वजह से विभागीय अधिकारियों की नींद हराम हो चुकी है। नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम में नौ इंडस्ट्रीयल, 21 कार्मशियल, 22 लाख की वसूली, द्वितीय में इंडस्ट्रीयल 14, कार्मशियल 42, चोरी 40, वसूली 23 लाख, तृतीय में 10 इंडस्ट्रीयल, 18 कार्मशियल 17, चोरी 17 पकड़ी जा चुकी है। दशहरे के बाद विभागीय अधिकारी अभियान चलाएंगे।

इन क्षेत्रों में बिजली चोरी में होगी कार्रवाई

डिविजन, सबस्टेशन, कलर, लाइनलॉस

प्रथम, दीनबंधुपुरम, रेड, 30.93 फीसद

प्रथम, मंडी समिति, रेड, 18.67 फीसद

द्वितीय, दौलतबाग, रेड, 42.13 फीसद

द्वितीय, जिगर कालोनी, रेड, 18.92 फीसद

द्वितीय, पीटीसी, रेड, 26.97 फीसद

द्वितीय, टाउनहाल, रेड, 28.12 फीसद

तृतीय, गलशहीद, रेड, 43.56 फीसद

तृतीय, कटघर, रेड, 47.57 फीसद

तृतीय, शिवपुरी, रेड, 41.23 फीसद

तृतीय, सीतापुरी, रेड, 45. 49 फीसद

क्या बोले अधिकारी

जिन लोगों पर पावर कारपोरेशन का बकाया है। वो समय से बिल जमा करें। बिजली चोरी नहीं करें। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी