दुबई भेजने के दिखाए सपने, टेलर से हड़प लिए डेढ़ लाख

दुबई भेजने के नाम पर धोखा देकर टेलर से डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:14 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:14 AM (IST)
दुबई भेजने के दिखाए सपने, टेलर से हड़प लिए डेढ़ लाख
दुबई भेजने के दिखाए सपने, टेलर से हड़प लिए डेढ़ लाख

रामपुर : दुबई भेजने के नाम पर धोखा देकर टेलर से डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए और टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। टेलर ने कोर्ट के आदेश पर एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ये है पूरा मामला टांडा के गांव चौधरपुर हमीरपुर निवासी गुफरान अली कहना है कि वह सिलाई का काम करता है। आबिद निवासी मिश्रीनगर थाना अजीमनगर से उसकी जान पहचान है। एक दिन आबिद ने उसे रुपये कमाने को दुबई भेजने का लालच दिया। उसने बताया कि दुबई में पचास हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। जॉब वीजा के लिए डेढ़ लाख रुपये का खर्चा देना होगा। वह उसकी बात पर लालच में आ गया। उसने अपने करीबी रिश्तेदारों व मिलने वालों से उधार लेकर आबिद को अपने घर पर डेढ़ लाख रुपये दे दिए।उसने आठ दिसम्बर 2016 को उसे दिल्ली बुलाकर बताया कि दुबई कंपनी में वीजा की बात हो गई है। उसका दिल्ली में टेस्ट होना है। फ्रेंड्स कालोनी दिल्ली में उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया। बताया कि कंपनी में उसका सलेक्शन हो गया है। जल्दी ही टिकट तथा वीजा मिल जाएगा। आबिद ने बताया कि उसका 30 जनवरी 2017 का टिकट है। वह सुबह चार बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया, जहां उसने टिकट तथा वीजा देकर उसे दुबई भेज दिया। दुबई जाने पर पता लगा कि उसके साथ धोखा कर टूरिस्ट वीजा थमा दिया गया है। उसकी डेढ़ लाख रुपये की रकम हड़प ली है। वह दुबई में परेशान रहकर 22 दिन बाद वापस आ गया। उसने इस बात की शिकायत उससे की तो उसने उसका पासपोर्ट लेकर फिर से दुबई भेजने का वादा किया। काफी दिन बाद भी उसने दुबई नहीं भेजा। गत 17 सितंबर को उसने रकम की मांग की तो उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। गुफरान अली ने आरोपी गांव मिश्रीनगर शुमाली निवासी आबिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। नौकरी के नाम पर छात्रों से छह लाख की ठगी

मुरादाबाद : भगतपुर क्षेत्र के करीब 12 गांव के तीन सौ छात्रों से ग्राम उद्योग फाउंडेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख की ठगी कर ली गई। आरोपितों ने छात्रों को ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया था, उनकी ट्रेनिंग भी शुरू करा दी थी। छात्रों के शक के आधार पर ट्रेनिंग करने आए दोनों शिक्षकों को दबोच लिया गया, जिस पर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ गया। युवकों ने इस तरह दिया झांसा थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम सिरसमा गौड निवासी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके घर पर दो युवक आए। उन्होंने आसिफ को ग्राम उद्योग फाउंडेशन में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। छात्रों को रजिस्ट्रेशन कर तीन-तीन हजार की रकम वसूल कर ली। साथ ही सभी को स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मुफ्त उपचार के कार्ड जारी कर दिए। दावा किया था कि प्रत्येक छात्रा को हर माह पांच हजार की तनख्वाह मिलेगी। इनकी बातों में आकर आसिफ समेत करीब तीन सौ छात्र छात्राओं ने करीब छह लाख वसूल लिए। सभी को भगतपुर क्षेत्र के ग्राम रोशनपुर भट्ठा स्थित खाली जगह में ट्रेनिंग देने का काम कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आई। छात्र-छात्रों की भारी भीड़ थाने पहुंची और उन्होंने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दे दी गई। देकर कार्रवाई की माग की है पकडे़ गए युवकों ने बताया कि उनका मुरादाबाद स्थित हरथला में मुख्य आफिस है। दोनों शुभम और फईम अंसारी को हिरासत में ले लिया।

chat bot
आपका साथी