Corona Vaccination in Moradabad : देश में सौ करोड़ टीके का जश्न, मुरादाबाद 71वें स्थान पर, ये हैं टीकाकरण में प‍िछड़ने के कारण

Corona Vaccination in Moradabad अभी विभाग वहां टीकाकरण का प्रयास कर रहा है जहां आसानी से वैक्सीन लगवाई जा सके। इसके बाद उन क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान शुरू होगा जहां टीकाकरण कराने में आना-कानी की जा रही है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:11 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:11 AM (IST)
Corona Vaccination in Moradabad : देश में सौ करोड़ टीके का जश्न, मुरादाबाद 71वें स्थान पर, ये हैं टीकाकरण में प‍िछड़ने के कारण
मुरादाबाद की कुल आबादी 37 लाख 73 हजार 268 है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Corona Vaccination in Moradabad : एक ओर देश में कोरोना से बचाव के सौ करोड़ टीके लगाए जाने का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर मुरादाबाद टीकाकरण के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है। प्रदेश में मुरादाबाद कोरोना से बचाव के टीकाकरण में 71वें स्थान पर है। हालांकि, मुरादाबाद में लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अभी विभाग वहां टीकाकरण का प्रयास कर रहा है, जहां आसानी से वैक्सीन लगवाई जा सके। इसके बाद उन क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान शुरू होगा जहां टीकाकरण में आना-कानी की जा रही है।

मुरादाबाद की कुल आबादी 37 लाख 73 हजार 268 है। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 23 लाख 63 हजार 233 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य मिला है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सकों को टीका लगाया गया। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को टीका लगाया। इसके बाद 60 वर्ष से अधिक आयु वाले और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों का टीका लगाया गया। इसके बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को टीका लगाने का चरण शुरू हुआ। कोरोना का भयावह रूप देख चुके और आने वाले खतरे की संभावना को देखते हुए लोगों ने शुरुआती दौर में टीकाकरण में खूब उत्साह दिखाया। 18 प्लस का टीकाकरण शुरू होने के साथ ही मुरादाबाद में टीकाकरण तेजी से बढ़ा। 21 अक्टूबर को 17 लाख टीके लगा दिए गए। मुरादाबाद में अब तक कुल 14 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इनमें तीन लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लग चुकी हैं। इस प्रकार से मुरादाबाद में करीब 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नौ लाख लोगों को टीका लगाया जाना बाकी है। जबकि, पहली डोज लगवा चुके और जिन्हें दूसरी डोज लगाई जानी है, उनकी संख्या लगभग 11 लाख है। सीएमओ डाॅ. एमसी गर्ग ने बताया कि टीकाकरण में मुरादाबाद प्रदेश में 71वें स्थान पर है। टीम टीकाकरण बढ़ाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। कुछ कारण चिह्नित किए गए हैं, जिनके कारण टीकाकरण तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। अभी हमारा ध्यान उन लोगों के टीकाकरण पर है, जो आसानी से टीका लगवा ले रहे हैं। वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां कैंप लगाए जाने और कई-कई बार मैसेज भेजने, मुनादी कराने के बावजूद वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं है। इन क्षेत्रों पर अगले महीन से फोकस किया जाएगा, ताकि दिसंबर तक सभी लोगों को एक-एक डोज हर हाल में लग जाए।

chat bot
आपका साथी