भंडारा, जागरण व आतिशबाजी कर मनाया वाल्मीकि प्रकटोत्सव

वाल्मीकि जयंती से एक दिन पूर्व शुक्रवार को वाल्मीकि समाज ने प्राकट्योत्सव मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:53 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:53 AM (IST)
भंडारा, जागरण व आतिशबाजी कर मनाया वाल्मीकि प्रकटोत्सव
भंडारा, जागरण व आतिशबाजी कर मनाया वाल्मीकि प्रकटोत्सव

मुरादाबाद: वाल्मीकि जयंती से एक दिन पूर्व शुक्रवार को वाल्मीकि समाज ने प्राकट्योत्सव मनाया। महर्षि वाल्मीकि के प्राकट्योत्सव पर वाल्मीकि बस्तियों में स्थित मंदिरों को सजाया गया और दीपक जलाए गए। आतिशबाजी भी छोड़ी गई। बगला गांव में वाल्मीकि बस्ती स्थित मंदिर, मझोला, ईदगाह, भूड़े का चौराहा, वीरशाह हजारी, आंबेडकर कालोनी, कटघर, हरथला समेत तमाम वाल्मीकि बस्तियों में मंदिर सजाए गए। कमलेश्वर भगवान वाल्मीकि प्राकट्योत्सव कमेटी के तत्वावधान में नगर निगम कार्यालय में दिन में भंडारा और रात को महर्षि वाल्मीकि का जागरण हुआ। टाउन कार्यालय को भी भव्य रूप से सजाया गया। कोविड-19 के नियमों के तहत इस बार बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराने की बजाए मेज पर प्रसाद के दोने रखकर वितरित किए गए। रात में वाल्मीकि जागरण में एडीएम सिटी राजेंद्र सिंह सेंगर भी पहुंचे। पंजाब से आए कलाकारों ने वाल्मीकि के भजनों को प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। शासन ने इस बार महर्षि वाल्मीकि की जयंती के कार्यक्रमों में प्रशासनिक अफसरों के पहुंचने व मंदिरों में रामायण का पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। कमलेश्वर भगवान वाल्मीकि प्राकट्योत्सव कमेटी के अध्यक्ष धर्मेंद्र मुल्तानी, ओमीलाल वाल्मीकि, मुरारी लाल शेषन, रवि द्रविड़, विशाल द्रविड़, रजनीश चौधरी, श्याम विकल, हरिओम वाल्मीकि, सुनील कांत, श्याम कुमार, प्रेम बाबू वाल्मीकि समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी