मुरादाबाद के सीडीओ ने कई गांव का किया निरीक्षण, कई जगह मिली गड़बड़ी

मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने विकास खंड कुदरकी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्थापना संबंधी अभिलेखों जैसे सेवा पुस्तिका जीपीएफ पासबुक आदि देखी गईं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांव भीकनपुर कुलवाडा में लाभार्थियों के परिवार का फोटो जियो टैग किया गया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:14 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 03:14 PM (IST)
मुरादाबाद के सीडीओ ने कई गांव का किया निरीक्षण, कई जगह मिली गड़बड़ी
गांव के पंचायत सचिव एवं कंप्यूटर आपरेटर सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

मुरादाबाद, जेएनएन। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने विकास खंड कुदरकी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय स्थापना संबंधी अभिलेखों जैसे सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक आदि देखी गईं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत  गांव भीकनपुर कुलवाडा में लाभार्थियों के परिवार का फोटो जियो टैग किया गया है। गांव के पंचायत सचिव एवं कंप्यूटर आपरेटर सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ब्लॉक परिसर स्थित आवासों का निरीक्षण करने पर एक आवास जर्जर दशा में पाया गया। खंड विकास अधिकारी को उक्त आवास को नियमानुसार निष्प्रयोज्य कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त आवासों के पीछे साइड में एकत्रित कूड़े को तीन दिन के अंदर उठाने का सीडीओ ने अल्टीमेटम दिया।साथ फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने नवीन राजकीय हाईस्कूल हुसैनपुर छिरावली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एस्टीमेट देखने पर पाया कि कक्षाओं के रोशनदानों में शीशा लगाने का प्रावधान किया गया है। लेकिन, मौके पर फाईवर शीट लगी पायी गयी। कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए।सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी उपस्थित थे। मौके पर एक कक्ष को नापकर देखा गया तो  लंबाई- चौड़ाई सही पायी गयी। किचन को देखने पर पाया कि लगाई गई है। सिंक अच्छी क्वालिटी की नहीं है। सहायक अभियंता को किचन की सिंक तीन दिन के अंदर बदलकर फोटोग्राफ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय पशु चिकित्सा अधिकारी हेमन्त नौटियाल तथा पशु प्रसार अधिकारी मुहम्मद शाजिम अनुपस्थित पाए गए। मौके पर उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी हरियाना डिस्पेंसरी गए हैं। चिकित्सालय का रिकॉर्ड तथा सामान आदि अस्त-व्यस्त पाया गया।

chat bot
आपका साथी