मुरादाबाद कमिश्नर के पास पहुंचा एवीएस अस्पताल में तीमारदार से ऑक्सीजन बेड के 20 हजार वसूलने का मामला, जानिए फिर क्या हुआ

कोरोना संक्रमण के नाम पर डर का खेल अस्पतालों में खेला जा रहा है। मरीज की जान बचाने के चक्कर में अस्पताल मनमाना पैसा तीमारदारों से वसूल रहे हैं। रामपुर रोड के एवीएस अस्पताल की मंडलायुक्त को शिकायत मिली तो उन्होंने जांच शुरू करा दी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:30 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:30 PM (IST)
मुरादाबाद कमिश्नर के पास पहुंचा एवीएस अस्पताल में तीमारदार से ऑक्सीजन बेड के 20 हजार वसूलने का मामला, जानिए फिर क्या हुआ
मुरादाबाद कमिश्नर के पास पहुंचा एवीएस अस्पताल में तीमारदार से ऑक्सीजन बेड के 20 हजार वसूलने का मामला

मुरादाबाद, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के नाम पर डर का खेल अस्पतालों में खेला जा रहा है। मरीज की जान बचाने के चक्कर में अस्पताल मनमाना पैसा तीमारदारों से वसूल रहे हैं। रामपुर रोड के एवीएस अस्पताल की मंडलायुक्त को शिकायत मिली तो उन्होंने जांच शुरू करा दी। आरोप लगाया गया था कि ऑक्सीजन बेड के नाम पर 20 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूले जा रहे हैं।

शुरुआत में मंडलायुक्त ने एमडीए सचिव से शिकायत की जांच कराई। इसमें कुछ और शिकायतें जुड़ गईं। तब अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस मर्तोलिया और औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार जैन के साथ अन्य अधिकारियों को जांच के लिए भेजा।

सात मई की शाम पांच बजे टीम अस्पताल पहुंची। यहां मरीज रुखसार, प्रेमलता, कुसुम देवी, परवेज आलम, गुलाम गौस, इरफान, मुस्तकीम, इरफान आदि मरीज और तीमारदारों से बात की गई। टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब ये रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद विचार होगा कि अस्पताल के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी।

15 बेड के अस्पताल में 13 मरीज भर्ती मिले थे। इसमें नौ मरीज कोरोना संक्रमित थे, इन्हें ऑक्सीजन दी जा रही थी। बिल वगैरह की कापी लेकर आए हैं। अब रिपोर्ट दी जाएगी। डॉ. जीएस मर्तोलिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी

एवीएस अस्पताल में जांच के लिए गए थे। ऑक्सीजन अधिक खपत होने और रुपये अधिक लेने की जानकारी मिली थी। मरीज से जुड़ी जानकारी ले ली है। वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। मुकेश कुमार जैन, औषधि निरीक्षक

स्वास्थ्य विभाग और औषधि विभाग के अधिकारी आए थे। उन्होंने बिल और आक्सीजन चेक किया था। लेकिन, शिकायत करने वाले की कोई बात की पुष्टि नहीं हुई है। वारिस अली, प्रबंधक एवीएस अस्पताल

अस्पताल में अधिक वसूली की शिकायत मिली थी। इसके बाद जांच कराई गई थी। वहां अधिक वसूली की पुष्टि हो रही है। इसमें जांच कई स्तर पर कराई गई है। रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई हाेगी। जहां कहीं भी मनमानी वसूली हो रही है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आन्जनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त 

chat bot
आपका साथी