मुरादाबाद में ट्रैक्टर चलाकर फसल बर्बाद करने पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

ruining crop by driving tractor in Moradabad एसएसपी कार्यालय में पेश होकर एक महिला ने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्‍ट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने आरोप‍ितों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:10 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:10 PM (IST)
मुरादाबाद में ट्रैक्टर चलाकर फसल बर्बाद करने पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुरादाबाद। एसएसपी कार्यालय में पेश होकर एक महिला ने फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्‍ट करने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के महलकपुर गांव निवासी सुनीता की तहरीपर गांव के ऋषिपाल, बेटे अरविंद व अनुज और ट्रैक्टर चालक सतपाल के खिलाफ जमीन कब्जाने की कोशिश और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी डीएसपी दरवेश कुमार ने बताया कि महलकपुर निजामपुर निवासी सुनीता की गांव में ही पैतृक कृषि जमीन है। जिस पर उसकी बहन बीना का भी कब्जा है। दोनों काफी समय से उस जमीन पर खेती भी कर रही हैं। छजलैट के मलपुर नजराना निवासी ट्रैक्टर चालक सतपाल ने दो बीघा गेहूं की फसल बर्बाद कर दी थी। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी