लॉकडाउन में पत्नी को तीन तलाक देने वाले के खिलाफ मुकदमा

लॉकडाउन में 50 हजार मायके से लाने से मना करने पर जलालपुर गांव के युवक ने पत्‍‌नी को दिया तलाक।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 02:32 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 02:34 AM (IST)
लॉकडाउन में पत्नी को तीन तलाक देने वाले के खिलाफ मुकदमा
लॉकडाउन में पत्नी को तीन तलाक देने वाले के खिलाफ मुकदमा

मुरादाबाद: लॉकडाउन में 50 हजार मायके से लाने से मना करने पर जलालपुर गांव के युवक ने पत्‍‌नी को पीटा और फिर तीन तलाक दे दिया। एसएसपी से महिला ने गुहार लगाई तो निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना मैनाठेर के ग्राम फत्तेहपुर खास गांव निवासी महिला ने एसएसपी अमित पाठक से बताया कि शादी दस साल पहले नाजिम ग्राम जलालपुर, थाना कुंदरकी के साथ हुई थी। पति ने शादी के बाद से ही उसे तंग करना शुरू कर दिया था। नाजिम ने ट्रक खरीदा तो उसके कहने पर पिता से दो लाख रुपये लाकर दिए। ट्रक का एक्सीडेंट होने पर पति फिर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। विरोध कर आरोपित ने पिटाई कर दी। उसने पिता को फोन करके बुला लिया। भाई भी सूचना पर उसकी ससुराल पहुंच गया। आरोपित ने उसके पिता और भाई के सामने मारपीट करके तीन बार तलाक बोलकर भगा दिया। उसके पास चार बच्चे हैं। पीड़िता ने 29 मई को थाना कुंदरकी में तहरीर दी। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। उसने एसएसपी से मिलकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा लिखाकर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई। एसओ कुंदरकी संदीप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है। उधर, जेल जाने से खौफ से नाजिम फिर से पत्‍‌नी को अपनाना चाह रहा था। लेकिन महिला उसके साथ रहने को राजी ही नहीं हुई। उसने समझौता किसी भी हाल में करने से मना कर दिया।

chat bot
आपका साथी