पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, प्रधान तथा बीडीसी पद के लिए प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे

रामपुर जिले के बिलासपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधान पद के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में प्रधान पद तथा बीडीसी पद के लिए पर्चे खरीदे।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 06:12 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, प्रधान तथा बीडीसी पद के लिए प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे
घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में प्रधान पद तथा बीडीसी पद के लिए पर्चे खरीदे।

मुरादाबाद, जेेएनएन। रामपुर जिले के बिलासपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधान पद के लिए सरगर्मियां तेज हो गई है। पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में प्रधान पद तथा बीडीसी पद के लिए पर्चे खरीदे।

रविवार को खंड विकास कार्यालय में प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। इसी बीच नामांकन पत्र खरीदने वालों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। नामांकन पत्र खरीदने वाले प्रत्याशियों ने शारीरिक दूरी के नियमों को अनदेखा किया। एक तरफ जहां प्रशासन शासन की गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था कराने की बात कह रहा है, तो खंड विकास कार्यालय में नामांकन पत्र खरीदने आए प्रत्याशियों ने शासन के आदेशों को अनदेखा कर दिया ।

chat bot
आपका साथी