म‍िलावटखोरी के ख‍िलाफ अभियान जारी, बर्फी, लड्डू और सरसों तेल के नमूने लिए

अभिहित अधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी नमूने संभागीय खाद्य प्रयोगशाला वाराणसी भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ज‍िले में म‍िलावटखोरी पकड़ने के ल‍िए व‍िभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:11 AM (IST)
म‍िलावटखोरी के ख‍िलाफ अभियान जारी, बर्फी, लड्डू और सरसों तेल के नमूने लिए
जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद। छजलैट में शहाबुद्दीन पुत्र यामीन की दुकान से अरहर की दाल, सरसों तेल, संजय पुत्र घनश्याम की मिठाई की दुकान से बफीर्, समरपाल पुत्र रोहताश की मिठाई की दुकान से बर्फी, साबिर पुत्र हमीर हुसैन की मिठाई की दुकान से रंगीन बूंदी लड्डू का नमूना लिया गया। इसके अलावा सरसों के तेल नौ प्रतिष्ठानों से, दाल के आठ प्रतिष्ठानों से अरहर की दाल का एक-एक नमूना लिया गया। अभिहित अधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी नमूने संभागीय खाद्य प्रयोगशाला वाराणसी भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी