शादी का सब्जबाग दिखाकर जालसाजों ने हड़पे 50 हजार, मुकदमा

Cheating in the name of marriage शादी कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपये ठग ल‍िए गए। पीडि़त की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोप‍ितों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:34 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:34 AM (IST)
शादी का सब्जबाग दिखाकर जालसाजों ने हड़पे 50 हजार, मुकदमा
शादी का सब्जबाग दिखाकर 50 हजार रुपये हड़प ल‍िए गए।

मुरादाबाद, जेएनएन। Cheating in the name of marriage। शादी का सब्जबाग दिखाकर 50 हजार रुपये हड़प लेने के आरोप में कटघर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हेडा निवासी राम कुमार के मुताबिक अमरोहा जिले के रेहरा थाना क्षेत्र में मीरपुर डबका गांव में उसकी ससुराल है। रामकुमार के साले मनोज कुमार के लिए स्वजन लड़की तलाश रहे थे। इस बीच खुद को हल्द्वानी का बताने वाले कथित अभय कुमार ने राम कुमार से संपर्क साधा। कहा क‍ि यदि आर्थिक मदद करें तो वह मनोज कुमार की शादी करा देगा। रामकुमार ने 50 हजार रुपये अभय कुमार यादव को सौंप दिए। 11 नवंबर को अभय के बुलावे पर रामकुमार ससुरालियों समेत सपरिवार हल्द्वानी पहुंचा। वहां अपने साथियों सोनू और काले के अलावा अभय ने एक लड़की से मुलाकात कराई। लड़की का नाम पूजा बताया। इसके बाद कहा कि आप लड़की को साथ लेकर अपने घर चलें। वहां अपने गांव में मंदिर में शादी की तैयारी करें, हम भी पीछे आते हैं। रामकुमार व उनके स्वजन पूजा को साथ लेकर अमरोहा रवाना हो गए। अभी वह मुरादाबाद पीतल नगरी बस अड्डे पर पहुंचे थे कि अचानक पूजा वाहन से उतर गई। हंगामा खड़ा करते हुए पूजा ने साथ जाने से इन्‍कार कर दिया। पुलिस से पूछताछ में पूजा ने अपना असली नाम फरीन निवासी कर्बला कुंदरकी बताया। इस बीच सोनू भी पीछे से मौके पर आ गए। सोनू ने अपना असली नाम मुहम्मद रजा निवासी अमरोहा देहात वह दूसरे युवक ने राजीव उर्फ काले निवासी नौगांवा सादात अमरोहा बताया। तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। कटघर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी