नशे में हमलावर हो रहे अमरोहा के सांड़, किसान पर बोला हमला, जख्मी

इंसान ही नहीं अब जानवर भी नशे में बहक रके हैं। अमरोहा में रोजना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। साड़ की वजह से लोग दहशत में हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:17 PM (IST)
नशे में हमलावर हो रहे अमरोहा के सांड़, किसान पर बोला हमला, जख्मी
नशे में हमलावर हो रहे अमरोहा के सांड़, किसान पर बोला हमला, जख्मी

अमरोहा, जेएनएन।  सिरसा गुर्जर गांव में सांड़ एक बार फिर किसानों पर हमलावर हो गया है। बुधवार की रात को गंगा किनारे अपने खेत पर पालेज की रखवाली कर रहे किसान पर हमला कर जख्मी कर दिया। गांव निवासी 45 वर्षीय राजू ¨सह बुधवार की शाम खाना खाने के बाद अपने खेत पर पालेज की रखवाली करने गए थे। अचानक खेतों से निकले सांड़ ने हमला कर जख्मी कर दिया। बमुश्किल राजू सिंह ने अपनी जान बचाई। स्वजनों ने घायल किसान का गांव में ही क्लीनिक संचालक से उपचार दिलाया। पहले भी चार किसानों को जख्मी कर चुका है सांड़ हसनपुर : गंगा क्षेत्र में बेसहारा सांड़ पिछले काफी दिनों से सक्रिय है। वह किसानों पर आए दिन हमले कर रहा है। रात किसान राजू ¨सह को हमला कर जख्मी किया है। इससे हफ्ता भर पहले किसान विजय राम, उनकी पत्नी शकुंतला तथा गांव निवासी धन ¨सह एवं हरबती को भी हमला कर जख्मी कर दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पशु चिकित्सकों की टीम ने गांव में तीन दिन तक डेरा डालकर सांड को पकड़ने का प्रयास किया था। लेकिन, कामयाबी नहीं मिली थी। .

तो नशे में हमलावर होता है सांड़

जानकार किसानों का कहना है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गन्ने के खेतों में कच्ची शराब तैयार की जा रही है। रात दिन जंगल में घूमने वाले बेसहारा सांड शराब बनाने के लिए बनने वाले लाहन को पीकर नशे में हो जाते हैं। लोगों के सामने आने पर उन पर हमला कर देते हैं। किसानों का कहना है कि सांड़ एवं किसानों का सदियों पुराना साथ रहा है किसी बिरला सांड़ को छोड़कर सामान्य परिस्थिति में सांड़ किसानों पर हमला नहीं करते हैं। शराब का लाहन गुड और शीरा डालकर बनाया जाता है। मीठा होने के कारण सांड़ पेट भर कर उसे पी लेते हैं। नशा होने पर लोगों पर हमला करने लगते हैं। सिरसा गुर्जर में सांड़ द्वारा किसानों पर हमला करने की जानकारी मिलने पर पिछले हफ्ते सांड़ को पकड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन, वह हाथ नहीं आया। शराब का लाहन पीकर सांड़ के हमलावर होने की बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता। डॉ. नरेंद्र ¨सह, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हसनपुर।

chat bot
आपका साथी