मुरादाबाद में बीएसएफ के जवान ने पुलिस कर्मियों के साथ की अभद्रता, भेजा जेल

ज‍िले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में नाली के विवाद को लेकर बीएसएफ जवान ने पड़ोसियों के साथ अभद्रता कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी के पुलिस जवानों के साथ भी अभद्रता करने लगा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:05 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:05 PM (IST)
मुरादाबाद में बीएसएफ के जवान ने पुलिस कर्मियों के साथ की अभद्रता, भेजा जेल
नाली को लेकर हुआ था विवाद, सूचना पर पहुंची थी डायल 112 की टीम।

मुरादाबाद, जेएनएन। ज‍िले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में नाली के विवाद को लेकर बीएसएफ जवान ने पड़ोसियों के साथ अभद्रता कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरवी के पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता करने लगा, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जवान को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मैनाठेर थाना क्षेत्र के संदलपुर में नाली बंद करने को लेकर बबली सिंह का बीएसएफ के जवान भूरे सिंह से विवाद हो गया था। इस घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई। जिसके बाद गांव में पीआरवी के जवान पहुंच गए। पुलिस कर्मियों को देखकर बीएसएफ का जवान और भड़क गया और पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आए। इसके बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता के मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। मैनाठेर थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि गांव संदलपुर में नाली की लेकर सूचना पर पीआरवी 291 पहुंची थी, जिस पर तैनात पुलिसकर्मियों से एक बीएसएफ जवान ने गाली-गलौज करने के साथ ही अभद्रता की। आरोपित जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

chat bot
आपका साथी