Body Trade in Moradabad : बाहर से युवत‍ियों को बुलाकर कराया जा रहा देह व्‍यापार, पुलिस ने की छापेमारी

Body Trade in Moradabad शहर की एक कालोनी में बाहर से युवत‍ियों को बुलाकर देह व्‍यापार कराया जा रहा है। पुलिस छापेमारी कर संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक की जांच की स्थित‍ि स्‍पष्‍ट नहीं है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:14 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:14 AM (IST)
Body Trade in Moradabad : बाहर से युवत‍ियों को बुलाकर कराया जा रहा देह व्‍यापार, पुलिस ने की छापेमारी
सिविल लाइंस थाना पुलिस ने घर जाकर की छानबीन।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Body Trade in Moradabad : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार स्थित एक आवास में पुलिस ने देर शाम छापेमारी की। आवास से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि उन्हें देह व्‍यापार का रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीओ सिविल लाइंस इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। हालांकि इस मामले में पुलिस अफसरों ने बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी।

अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर जांच की जा रही है। शुक्रवार को देर शाम रामगंगा विहार के दीनदयाल नगर स्थित प्रथमा बैंक के पास एक आवास में अचानक अफसर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। सूचना मिली थी कि आवास के अंदर बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। कुछ दिन पहले आवास को किराए पर लिया गया था। गोपनीय सूचना मिलने पर सीओ सिविल लाइंस इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में सिविल लाइंस थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने छापेमारी की। इस दौरान करीब एक घंटे तक घर के अंदर जांच की गई। इस दौरान किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। संदेह के आधार पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं अचानक पुलिस की छापेमारी से मुहल्ले में हडकंप मच गया। सभी घरों से बाहर आकर एकत्र हो गए। सभी एक-दूसरे से मामले की जानकारी लेना चाहते थे, लेकिन कोई किसी को कुछ भी नहीं बता रहा था। सिविल लाइंस थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।

chat bot
आपका साथी