मुरादाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं की इस हरकत से उड़े अफसराें के हाेश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पहुंचने से पहले किया ये काम

BJP President News टोल प्लाजा पर कृषि सुधार कानून के खिलाफ धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को रोककर ज्ञापन देने की कोशिश की लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को इसकी भनक लग गइ।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:30 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 01:57 PM (IST)
मुरादाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं की इस हरकत से उड़े अफसराें के हाेश, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पहुंचने से पहले किया ये काम
मुरादाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को रोकने का किया प्रयास

मुरादाबाद, जेएनएन। BJP President News: सोमवार को टोल प्लाजा पर कृषि सुधार कानून के खिलाफ धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को रोककर ज्ञापन देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने टोल पर घेराबंदी करके भाकियू नेताओं को समझा बुझाकर रोक दिया। बड़ी संख्या में फोर्स और घेराबंदी के चलते भाकियू नेताओं ने सीओ हाइवे व नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कई जिलों के साथ-साथ मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे थे। रामपुर से मुरादाबाद आने की जानकारी जैसे ही टोल पर धरना दे रहे भाकियू नेताओं को हुई तो उन्होंने आनन-फानन में ज्ञापन तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को रोककर देने का फैसला लिया। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस व प्रशासन को हुई तो खलबली मच गई। कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए, ऐसे में सीओ हाइवे व प्रशासनिक अफसरों ने भाकियू नेताओं को समझाकर मनाया और प्रदेश अध्यक्ष को उनका ज्ञापन पहुंचाने की बात कर स्वयं ही ले लिया।

पुलिस प्रशासन की सूझबूझ से बड़ा टकराव होने से बच गया। ब्लाक अध्यक्ष धर्मेश सिंह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में नेताओं ने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने के साथ आंदोलन में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देने की बात रखी। ज्ञापन देने वालों में अजयपाल सिंह, छत्रपाल सिंह, भगवान दास, मुकेश चौहान, योगेश चौहान, किशल लाल, संजीव, प्रदीप सिंह, सुनील,रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह व फिरासत अली समेत अन्य किसान शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी