रेलवे यात्र‍ियों को बड़ी राहत, रेल मंडल की 15 पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी से सफर करने की मिली सुविधा

बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने के साथ ही इनमें मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) को हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि इनमें से पांच में पहले से ही एमएसटी मान्य थी। 15 और ट्रेनों में एमएसटी मान्य किए जाने से इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Dec 2021 06:35 AM (IST) Updated:Wed, 22 Dec 2021 06:35 AM (IST)
रेलवे यात्र‍ियों को बड़ी राहत, रेल मंडल की 15 पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी से सफर करने की मिली सुविधा
14 एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने की दी सुविधा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही दैनिक यात्रियाें को बड़ी राहत प्रदान की है। मंडल की बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने के साथ ही इनमें मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) को हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि, इनमें से पांच में पहले से ही एमएसटी मान्य थी। 15 और ट्रेनों में एमएसटी मान्य किए जाने से इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में अनारक्षित (जनरल) टिकट मान्य कर दिया गया है। इससे हजारों की संख्या में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। मुरादाबाद-गाजियाबाद, देहरादून-सहारनपुर, बालामऊ-कानपुर सेंट्रल, सहारनपुर-सीतपुर सिटी, अलीगढ़-बरेली, सम्भल हातिमसराय- मुरादाबाद, खुर्जा-मेरठ, नजीबाबाद-कोटद्वार, मुरादाबाद-रामनगर, मुरादाबाद-काठगोदाम, मुरादाबाद-काशीपुर के अलावा मुरादाबाद से रामनगर और काठगोदाम जाने वाली तीन अन्य पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी मान्य कर दी गई है। इसके अलावा लखनऊ चंडीगढ़ (12231-32) , ऋषिकेश-माता वैष्णोदेवी कटरा (14609-10), अमृतसर-देहरादून (14631-32), वाराणसी-जम्मूतवी(12237-38), बरेली-नई दिल्ली (14315-16), वाराणसी- बरेली (14235-36), प्रयाग-बरेली (14307-08), वाराणसी-देहरादून (14265-66), दिल्ली-देहरादून(14041-42), प्रतापगढ़-दिल्ली(14207-08), प्रयाग- योगनगरी (14229-30), जम्मूतवी-योगनगरी (14605-06), फैजाबाद-दिल्ली (14205-06), प्रयाग सहारनपुर (14511-12) शामिल हैं। 

घटतौली की शिकायत मिली तो करेंगे सख्त कार्रवाई : अमरोहा के हसनुपर में उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी नेचीनी मिल में कांटों का निरीक्षण किया। कहा क‍ि कोहरे में दुर्घटनाएं रोकने के लिए वाहनों पर रिफलेक्टर लगवाएं। उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद अमर सिंह जिला गन्ना अधिकारी हेमेंद्र प्रताप सिंह के साथ हसनपुर चीनी मिल पहुंचे। मिल में गन्ने की तौल चेक करते हुए कांटों का निरीक्षण किया। इस दौरान गन्ने की तौल सही होती पाई गई। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने की घटतौली करने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कोहरे में होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैक्टर व ट्रालियों पर रिफलेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए। यार्ड में गन्ना किसानों से वार्ता की तथा मिल प्रशासन को निर्देश दिए कि गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी बात की परेशानी न हो। किसानों तथा गन्ना लेकर आने वाले उनके पशुओं को ठंड से बचाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। इस अवसर पर मुख्य गन्ना अधिकारी आकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी