Bharat Bandh Impact : रामपुर में धरने पर बैठे क‍िसान, लगाया जाम, खुली दुकानों को कराया बंद

​​​​​Bharat Bandh Impact भारत बंद के दौरान मुरादाबाद मंडल के रामपुर में भी क‍िसानों ने जाम लगाकर हक के ल‍िए आवाज बुलंद की। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक व्‍यवस्‍था भी चाक चौबंद रही। जाम के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:50 PM (IST)
Bharat Bandh Impact : रामपुर में धरने पर बैठे क‍िसान,  लगाया जाम, खुली दुकानों को कराया बंद
रामपुर में सड़क पर जाम लगाकर बैठे क‍िसान।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Bharat Bandh Impact। रामपुर में क‍िसानों ने कई जगहों पर जाम लगाकर अपनी आवाज बुलंद की। कुछ जगहों पर दुकानें खुली थीं लेकिन उन्‍हें क‍िसान नेताओं की ओर से बंद करा द‍िया गया। हालांक‍ि म‍िलक में ज्‍यादातर दुकानें खुली रहीं। ब‍िलासपुर में क‍िसानों ने धरने पर बैठकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर जाम के दौरान वाहनों को पर‍िवर्तित मार्ग से गुजारा गया। आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे क‍िसानों ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा। 

भारत बंद को लेकर डीएम ने तैनात किए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट : संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। एडीएम लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि जिले भर में 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात रहकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे। पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिले की सीमा से आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा सभी मजिस्ट्रेट सार्वजनिक स्थल, संवेदनशील स्थान और धार्मिक स्थलों पर पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर बैरियर एवं पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराएंगे। यह भी सुनिश्चित करेंगे कि रेल तथा बसों के संचालन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो और यातायात सामान्य रूप से सुचारू रहे। असामाजिक व अराजक तत्वों पर भी नजर रखेंगे, ताकि कोई भी अराजक तत्व भीड में घुसकर अव्यवस्था उत्पन्न न सके। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो एवं अवैध शस्त्रों को लेकर चलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। महत्वपूर्ण मामला होने पर संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट व कंट्रोल रूम को सूचना देंगे।

यह भी पढ़ें :-

Bharat Bandh Today : मुरादाबाद में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, तीन कंपनी पीएसी तैनात

Sudhir Saini Murder Case : बेरहमी से की गई थी मुरादाबाद के छात्र की हत्‍या, प्रेम‍िका ने बताई कहानी

chat bot
आपका साथी