महेशपुर खेम में ट्रासफार्मर लगवाने को लेकर भाकियू महाशक्ति का धरना आज

मुरादाबाद जेएनएन भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर खेम में तीन दिन पहले ट्रासफार्मर चोरी हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:53 PM (IST)
महेशपुर खेम में ट्रासफार्मर लगवाने को लेकर भाकियू महाशक्ति का धरना आज
महेशपुर खेम में ट्रासफार्मर लगवाने को लेकर भाकियू महाशक्ति का धरना आज

मुरादाबाद, जेएनएन : भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव महेशपुर खेम में तीन दिन पहले ट्रासफार्मर चोरी हो गया था। बिजली विभाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। लेकिन अब तक ट्रासफार्मर नहीं लग सका, जिससे गाव में अंधेरा पसरा है। अब भाकियू महाशक्ति के पदाधिकारी किसानों के साथ मंगलवार को बिजली घर पर धरने पर बैठेंगे।

भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष रेशम अली मंसूरी, ब्लाक अध्यक्ष सद्दाम सिद्दीकी ने महेशपुर खेम पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन से गाव में अंधेरा पसरा है। सर्दी के कारण ग्रामीण घरों में सो रहे हैं और उनको पशु चोरी का डर सता रहा है। इसके बाद पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से ट्रासफार्मर लगवाने के लिए बातचीत की। अधिकारियों से संतुष्ट नहीं मिलने पर किसान यूनियन महाशक्ति के पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ मंगलवार को भदगमा स्थित बिजली घर पर धरने पर बैठेंगे। जब तक ट्रासफार्मर नहीं लग जाएगा, धरना समाप्त नहीं होगा। इस मौके पर कासम अली, रफिया अली, इरफान अली, इमरान अली, चौधरी आदेश सिंह, अमरपाल सिंह, बेग राम सिंह, भारत सिंह, छत्तर सिंह, हाकम अली, नौशाद अली, कय्यूम अली, शराफत अली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी