संक्रमण के डर से सहमे आजमीन, न के बराबर आवेदन

मुरादाबादजासं वैश्विक महामारी को लेकर हर कोई डरा हुआ है। वो भी तब जब कहीं विदेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 03:10 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 03:14 AM (IST)
संक्रमण के डर से सहमे आजमीन, न के बराबर आवेदन
संक्रमण के डर से सहमे आजमीन, न के बराबर आवेदन

मुरादाबाद,जासं : वैश्विक महामारी को लेकर हर कोई डरा हुआ है। वो भी तब जब कहीं विदेश में संक्रमित होने का खतरा हो। हज के लिए आवेदन करने वालों की संख्या इस बार न के बराबर है। हालांकि आवेदन करने के अभी सात दिन बाकी हैं। अभी तक सिर्फ 210 लोगों ने ही आवेदन किये हैं।

हज के मुबारक सफर पर जाने की हर मुसलमान की तमन्ना होती है। आका के रोजे के दीदार के साथ ही बुजुर्गों के आस्तानों का भी दीदार हो जाता है। पांचवे फर्ज की भी अदायगी हो जाती है। इस साल कोरोना संक्रमण की वजह से सऊदी हुकूमत ने विदेशियों के हज पर रोक लगा दी थी। स्थानीय लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम के साथ हज किया था। पिछले साल मुरादाबाद से 3500 लोगों ने आवेदन किया था। 2020-21 के हज के लिए आवेदकों को सोचना पड़ रहा है। अभी तक सिर्फ 210 लोगों ने ही आवेदन किया। 10 दिसंबर आवेदन करने की आखिरी तारीख है। जिला हज ट्रेनर हाजी मुख्तार असलम ने बताया कि अभी लोग आवेदन कर रहे हैं। हज के नियमों की वजह से काफी लोगों ने आवेदन नहीं किया है। लगता है मुरादाबाद से इस बार ज्यादा आवेदन नहीं हो पाएंगे।

chat bot
आपका साथी