Betting gang of Moradabad : महिलाओं को सौंपी सट्टा बाजार की ज‍िम्‍मेदारी, सट्टेबाज कमीशन के साथ देते हैं मोटा वेतन

बीते एक माह से पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व्यस्त चल रही है। वहीं पुलिस की इस व्यस्तता का फायदा भी सट्टेबाज उठा रहे हैं। सट्टेबाजी के खेल में अभी तक युवा लड़कों को पैसे उठाने के साथ ही देने की जिम्मेदारी सौंपी जाती थी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 03:07 PM (IST)
Betting gang of Moradabad : महिलाओं को सौंपी सट्टा बाजार की ज‍िम्‍मेदारी, सट्टेबाज कमीशन के साथ देते हैं मोटा वेतन
बड़े सट्टेबाजों ने महिलाओं के साथ ही युवतियों को दी वसूली की जिम्मेदारी।

मुरादाबाद, जेएनएन। अवैध शराब माफिया की तरह सट्टेबाजों ने भी महिलाओं को इस खेल में उतार दिया है। शहर के अलग-अलग स्थानों में आम लोगों से पैसे एकत्र करने की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है। इन महिलाओं को कमीशन के साथ ही प्रतिमाह मोटी पगार भी दी जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए सट्टेबाज महिलाओं को आगे करके सट्टेबाजी के खेल को बढ़ा रहे हैं।

बीते एक माह से पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व्यस्त चल रही है। वहीं पुलिस की इस व्यस्तता का फायदा भी सट्टेबाज उठा रहे हैं। सट्टेबाजी के खेल में अभी तक युवा लड़कों को पैसे उठाने के साथ ही देने की जिम्मेदारी सौंपी जाती थी, लेकिन इस बार सट्टे के खेल में महिलाओं की एंट्री कर दी गई है। पुलिस थानाें की तरह ही महिलाओं को भी अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधबाजार, कोतवाली, कोठिवाल नगर में सट्टेबाजी के रैकेट को एक महिला के द्वारा संचालित किया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों की हिदायत के बाद भी पुलिस अभी तक इस मामले में कोई विशेष कार्रवाई नहीं की है। यही कारण है कि सट्टेबाजों का धंधा इस महामारी में भी खूब फलफूल रहा है।

कमोडिटी बाजार के माध्यम से सरकार को लगा रहे चूना

आइपीएल के साथ ही सट्टेबाज सालभर अलग-अलग तरीकों से सट्टेबाजी का काम करते हैं। शेयर बाजार के सेंसेक्स के एक-एक अंक पर करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जाता है। हालांकि सट्टेबाज इसे एमसेक्स बाजार के नाम से जानते हैं। इस खेल के माध्यम से सरकार को चूना लगाने का काम भी सट्टेबाज कर रहे हैं। शहर में लगभग सौ से अधिक लोगों ने डीमेट अकाउंट खोल रखे हैं, लेकिन सट्टेबाज इस अकाउंट का उपयोग नहीं करते हैं, बल्कि आपसी बातचीत करके सोने, चांदी, कॉपर, क्रूड ऑयल के रेट तय करके सट्टा लगाते हैं। अगर डीमेट अकाउंट के जरिये वह खरीदारी करेंगे तो उन्हें सरकार को टैक्स देना पड़ेगा।

सट्टेबाजी के अवैध के खेल के संबंध में जो सूचनाएं हमें प्राप्त होती है, उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करती है। इस संबंध में थानाध्यक्षों को सूचनाओं की पुष्टि करने के साथ ही कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

​​​​​यह भी पढ़ें :-

यूपी के मुरादाबाद में शवों की अदला-बदली, कब्र से न‍िकलवाया ह‍िंंदू समुदाय के बुजुर्ग का शव, श्‍मशान में सज गई नासिर की च‍िता

FREE Oxygen Service : मुरादाबाद में प्‍लाज्‍मा दान करने के ल‍िए अच्‍छी पहल, कोरोना संक्रम‍ितों की जान बचा रही युवाओं की चेन

Moradabad Coronavirus News : सिटी मजिस्ट्रेट, दो सरकारी डॉक्टर समेत 412 कोरोना संक्रमित, पांच की मौत

Moradabad Weather : तीन द‍िन तक खराब रह सकता है मौसम, हो सकती है बारिश, छाए रहेंगे बादल

chat bot
आपका साथी