ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो बरतें सावधानी, भ्रामक प्रचार कर ठगी कर रहीं कंप‍न‍ियां, मुरादाबाद में कई मामले आए सामने

ई मार्केट में भ्रामक प्रचार कर उपभोक्ताओं को ठगने का मामला सामने आ रहा है। प्रचार में कुछ और बताया जाता है जबकि वास्‍तव में वह नहीं होता है या उसके कम होता है। मुरादाबाद जिले में इस इस तरह के 50 से अधिक मामले पकड़े गए हैं

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 01:53 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 01:53 PM (IST)
ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो बरतें सावधानी, भ्रामक प्रचार कर ठगी कर रहीं कंप‍न‍ियां, मुरादाबाद में कई मामले आए सामने
इंटरनेट के दौर में ई मार्केट का प्रचलन बढ़ गया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। ई मार्केट में भ्रामक प्रचार कर उपभोक्ताओं को ठगने का मामला सामने आ रहा है। प्रचार में कुछ और बताया जाता है, जबकि वास्‍तव में वह नहीं होता है या उसके कम होता है। मुरादाबाद जिले में इस इस तरह के 50 से अधिक मामले पकड़े गए हैं और दस लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूूूली जा चुकी है। यह स्थिति देश भर में है।

इंटरनेट के दौर में ई मार्केट का प्रचलन बढ़ गया है। अधिकांश लोग प्रचार देखते हैं और बिना परखे उत्पाद को मंगाने का आर्डर दे देते हैं। प्रचार में उत्पाद मात्रा ज‍ितनी बताई जाती है, उसके काफी कम होती है। कई उत्पाद की कीमत बढ़ाकर ली जा रही है। शर्ट की घोषित लंबाई घोषित से कम होती है। इलेक्ट्रिक आइटम में भी घपला क‍िया जाता है। कोविड फैलने के बाद ई मार्केट प्लेटफार्म पर इम्युनिटी बढ़ाने, कोरोना से बचाने, कोरोना संक्रमण के रोगाणुओं का 99.9 फीसद खत्म करने जैसे भ्रामक प्रचार क‍िए जाते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार ने ऐसे मामले पर रोक लगाने के लिए संबंधित विभाग कार्रवाई करने के आदेश द‍िए हैं। जिले में बांटमाप विभाग ने ई-मार्केट में  वित्तीय वर्ष 2012-20 में भ्रामक प्रचार करने वाले 50 कंपनियों को पकड़ा है। इसने दस लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है। जिसमें मोबाइल, दवाई, विदेशी इलेक्ट्रिक उपकरण शामिल हैं। मोबाइल व लैपटाप में घोषित मेमोरी की क्षमता कम होती है। बांटमाप विभाग इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम कर रहा है। ई मार्केट से सामग्री खरीदने से पहले उसकी कीमत बाजार में पता कर लें। साथ ही इलेक्ट्रिक उपकरण में फीचर आदि की जानकारी कर लें। ई-मार्केट पर आर्डर देने से पहले सभी तरह की जानकारी करें। उपभोक्ता संरक्षण द्वारा राष्ट्रीय स्तर का आकंडा जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन में प्रतिमाह 70 हजार शिकायतें दर्ज कराई जाती है। इसमें 22 फीसद शिकायतें ई मार्केट से संबंधित होती हैं। इसके अलावा 8.6 फीसद शिकायतें बैंकिंग और 7.2 फीसद शिकायतें टेलीकॉम सेक्टर के होते हैं। शिकायत दर्ज कराने के लिए ई-दाखिल पोर्टल शुरू किया है। वरिष्ठ वांटमाप निरीक्षण एच सिंह ने बताया कि ई मार्केट प्लेटफार्म पर भ्रामक प्रचार कर उत्पादन करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में 50 से अधिक मामले पकड़े हैं और दस लाख रुपये जुर्माना जमा कराया जा चुका है।

यह भी पढ़ें :-

LIVE Rampur Panchayat Election Voting News : ज‍िले के 898 केंद्रों पर चल रहा मतदान, फर्जी वोटिंग कराने के आरोप में एक प्रत्‍याशी ह‍िरासत में

मह‍िला से बोला युवक, तीन द‍िन के ल‍िए अपनी बेटी को मेरे पास छोड़ दो, तुम्‍हारा काम हो जाएगा 

chat bot
आपका साथी