अमरोहा के सब्दलपुर शुमाली में मतदान के बहिष्कार का लगाया बैनर, सभी राजनीतिक दलों का प्रवेश वर्जित

गांव में विकास कार्य न कराए जाने से नाराज नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर शुमाली के ग्रामीणों ने विधानसभा के उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है इस संबंध में गुरुवार को मतदाताओं ने गांव के बाहर बैनर बांध दिया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:55 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:37 PM (IST)
अमरोहा के सब्दलपुर शुमाली में मतदान के बहिष्कार का लगाया बैनर, सभी राजनीतिक दलों का प्रवेश वर्जित
अमरोहा के सब्दलपुर शुमाली में मतदान के बहिष्कार का लगाया बैनर

अमरोहा, जेएनएन। गांव में विकास कार्य न कराए जाने से नाराज नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र के गांव सब्दलपुर शुमाली के ग्रामीणों ने विधानसभा के उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है इस संबंध में गुरुवार को मतदाताओं ने गांव के बाहर बैनर बांध दिया है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि सभी राजनीतिक पार्टियों का प्रवेश इस गांव में वर्जित है। विकास नहीं तो वोट नहीं देंगे। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ग्रामीणों ने सार्वजनिक बैठक करके मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया था। गांव से कुछ किलोमीटर के फासले पर ही गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करके गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उनके गांव में सांसद एवं विधायक निधि से कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। ग्रामीणों की मांग पर पूर्व सांसद द्वारा एक सड़क स्वीकृत कर दी गई थी लेकिन, बाद में उसे काट कर दूसरे गांव में डलवा दिया गया। ग्राम प्रधान आकेश चौधरी ने बताया कि गांव की जनता विकास कार्य न होने से नाराज चल रही है। उप जिलाधिकारी हसनपुर विजय शंकर ने बताया कि सब्दलपुर शुमाली में मतदान के बहिष्कार का बैनर लगाने की जानकारी नहीं है। गांव की जनता से वार्ता करके मतदान करने के लिए राजी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी