Bank News : मुरादाबाद में बैंकों के कैश डिपाजिट रेशियो में ग‍िरावट, ज‍िलाधिकारी ने कहा-बैंक लाएं तेजी

किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना मुद्रा लोन प्रगति प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं प्रधानमंत्री जनधन योजना जीवन ज्योति बीमा योजना पीएम ईजीपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मुद्रा लोन आदि की समीक्षा की गई। इसके बाद बैंकों को न‍िर्देश जारी क‍िए गए।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:05 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:05 AM (IST)
Bank News : मुरादाबाद में बैंकों के कैश डिपाजिट रेशियो में ग‍िरावट, ज‍िलाधिकारी ने कहा-बैंक लाएं तेजी
जिलाधिकारी ने बैंकर्स को दिए शासकीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश।

मुरादाबाद, जेएनएन। सर्किट हाउस में बैंकर्स के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा लोन प्रगति प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम, ईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा लोन आदि की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के बैंकर्स को निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने डिस्ट्रिक्ट कैश डिपाजिट (सीडी) रेसियो में बैंक आफ बडौदा, बैंक आफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आइडीबीआइ, कर्नाटका बैंक, यस बैंक आदि का मार्च 2021 में सीडी रेसियो कम होने पर उसे बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये हैं। जनपद में एसीपी एचीवमेंट में कर्नाटका बैंक, नैनीताल बैंक की प्रगति कम होने पर बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बैंकर्स द्वारा विभिन्न योजनाओं में पेंडेंसी रखने पर उन्हें समाप्त कर ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं में बैंकर्स सहयोग दें तथा शासकीय योजनाओं का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाएं महत्वपूर्ण होती है अतः बैंकर्स अपने दायित्व का ठीक प्रकार से निर्वहन कर शासकीय योजनाओं में गतिशीलता लाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन, पीओ डूडा, डीजीएम नाबार्ड, एलडीएम अतुल बंसल, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सहित मत्स्य, दुग्ध विकास, एनआरएलएम विभागों के अधिकारी सहित बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे। 

डीएम ने नाले का क‍िया न‍िरीक्षण : अमरोहा के जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने सीएनडीएम अधिकारियों के साथ कांठ रोड पर बन रहे नाले का निरीक्षण किया। जिसमें शहर की जल निकासी के लिए अधूरे नाले का निर्माण कार्य शीघ्र च गुणवत्ता पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मानक अनुसार नाले का निर्माण नहीं कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। शहर में जल निकासी के लिए कांठ रोड पर वान नदी तक पांच किमी नाले का निर्माण चल रहा है। जिस पर अब तक लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। बावजूद इसके अभी लोगों को जलभराव से निजात नहीं मिल पाई है। नाले का निर्माण सीएनडीएस की तरफ से चल रहा है। लिहाजा  नवागत जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव गुप्ता और ईओ मणि भूषण तिवारी के साथ कांठ रोड पर बन रहे नाले का निरीक्षण किया। जिसमें अभी तक अधूरा कार्य मिलने के बावत पूछताछ की। 

chat bot
आपका साथी