बाबा अमरनाथ बर्फानी के भंडारे में जुटे हजारों भक्त

सम्भल के सरायतरीन स्थित प्राचीन श्री पातालेश्वर मंदिर पर बाबा बर्फानी के 17 वें विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 12:10 PM (IST)
बाबा अमरनाथ बर्फानी के भंडारे में जुटे हजारों भक्त
बाबा अमरनाथ बर्फानी के भंडारे में जुटे हजारों भक्त

मुरादाबाद : सम्भल के सरायतरीन स्थित प्राचीन श्री पातालेश्वर मंदिर पर बाबा बर्फानी के 17 वें विशाल भंडारे पर हजारों भक्त जुटे। भंडारे में शहर के अलावा विभिन्न शहरों से हजारों भक्तों ने शिरकत की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी तैनात है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की गई। सुबह दस बजे से भंडारे की शुरुआत हुई। बहजोई मार्ग पर बड़े वाहन भी नहीं गुजर सके। हर साल होता है आयोजन

प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष बाबा अमरनाथ बर्फानी के विशाल भंडारे का आयोजन होता आ रहा है। सोमवार को मंदिर पर 17 वें भंडारे का आयोजन हुआ। रविवार को मंदिर पर आयोजित हवन कुंड में भक्तों ने आहुति दी। मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया है। सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि चंद्रपाल वाष्र्णेय, सुरेश अटल, प्रवीन कुमार रस्तोगी दीप प्रज्जवलित व पूजन कर भंडारे का शुभारंभ किया। महंत जुगल किशोर मिश्रा ने बताया कि भंडारे में सम्भल शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों व दूर दराज से हजारों शिव भक्त शामिल हुए। देर रात्रि तक भंडारा चलेगा। प्रसाद से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई। 15 फीट ऊंचे बाबा बर्फानी की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। 0राज्यमंत्री गुलाब देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश ¨सघल, चंदौसी पालिकाध्यक्ष इंदू रानी, परमेश्वर लाल सैनी, अखिलेश अग्रवाल, ठाकुर मुकेश सोम, ओमप्रकाश ओमी आला भी भंडारे में शामिल हुए।

पुलिस की ौकसी

अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की कड़ी चौकसी रही। महिला पुलिस कर्मियों के अलावा पीएसी भी तैनात की गई। किसी तरह की कोई चूक न हो सके, इसके लिए सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की गई। सम्भल- बहजोई मार्ग पर बड़े वाहन नहीं गुजर पाए। रूट डायवर्ट किया गया है। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी गई। मंदिर पर मुख्य आकर्षण

15 फिट ऊंचे बाबा बर्फानी क हिम शिव¨लग के दर्शन, श्री सिद्धि विनायक के दर्शन, श्री सिद्धपीठ पातालेश्वर महादेव के भव्य एवं आलौंकिक श्रृंगार, श्री सांई मंदिर के भव्य झांकी दर्शन, दिल्ली के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका।

chat bot
आपका साथी