Azam Khan : सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज फिर होगी बहस

रामपुर सांसद आजम खां उनकी पत्नी शहर विधायक डाॅ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में आरोप तय करने पर अदालत में बहस हुई। बहस पूरी नहीं हो सकी। आज भी मामले में बहस होगी।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:18 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:18 PM (IST)
Azam Khan : सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आज फिर होगी बहस
मुकदमे में आरोप तय करने पर अदालत में बहस हुई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। रामपुर  सांसद आजम खां, उनकी पत्नी शहर विधायक डाॅ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में आरोप तय करने पर अदालत में बहस हुई। बहस पूरी नहीं हो सकी। आज भी मामले में बहस होगी।

आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर विवाद है। वह 2017 में विधानसभा चुनाव लड़े। तब उनके मुकाबले चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने उनकी उम्र को लेकर आपत्ति दाखिल की। लेकिन, तब निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति खारिज कर दी। अब्दुल्ला चुनाव जीत गए और विधायक बन गए। इसके बाद फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर कम उम्र में चुनाव लड़ने के आरोप में अब्दुल्ला के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें आजम खां और तजीन फात्मा को भी नामजद किया गया। इस मामले में तीनों को ही जेल जाना पड़ा। तजीन फात्‍मा 10 माह बाद जेल से छूटी। जबकि सांसद आजम खां और अब्दुल्ला अभी तक जेल से नहीं छूट सके हैं। तबीयत खराब होने की वजह से आजम खां को जेल से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अब अदालत में सुनवाई चल रही है। बुधवार को आरोप तय करने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई। जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण प्रकाश सक्सेना ने आरोप साबित करने पर जोर दिया, जबकि बचाव पक्ष के वकील ने आरोप को बेबुनियाद बताया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राम औतार सिंह सैनी ने बताया कि बहस पूरी नहीं हो सकी। अब गुरुवार को बहस होगी।

यह भी पढ़ें :-

Indian Railways : अब रेलवे का होगा अपना मोबाइल सिस्टम, वीड‍ियो कॉल भी कर सकेंगे कर्मचारी, ये हैं खास बातें

UP Police : बदायूं के एक कार्यक्रम में चौकी प्रभारी ने की हर्ष फायरिंग, एसएपी ने क‍िया निलंबित

पत‍ि ने बनाए अप्राकृतिक संबंध, हलाला के नाम पर देवर ने क‍िया दुष्‍कर्म, सात के खिलाफ रिपोर्ट

chat bot
आपका साथी