आजम खां पर भारी न पड़ जाए अदालत की अनदेखी, सांसद आजम खां, विधायक बेटे अब्दुल्ला और विधायक पत्नी तजीन के खिलाफ अदालत ने जारी किए गैर जमानती वारंट Moradabad News

दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में हाजिर नहीं होने पर अदालत ने सपा सांसद आजम खां उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम के गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 02:49 PM (IST)
आजम खां पर भारी न पड़ जाए अदालत की अनदेखी, सांसद आजम खां, विधायक बेटे अब्दुल्ला और विधायक पत्नी तजीन के खिलाफ अदालत ने जारी किए गैर जमानती वारंट Moradabad News
आजम खां पर भारी न पड़ जाए अदालत की अनदेखी, सांसद आजम खां, विधायक बेटे अब्दुल्ला और विधायक पत्नी तजीन के खिलाफ अदालत ने जारी किए गैर जमानती वारंट Moradabad News

रामपुर, जेएनएन। दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में तारीख पर हाजिर नहीं होने पर अदालत ने सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक तजीन फात्मा और बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।

अनुचित लाभ लेने के लिए बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का है आरोप

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सांसद, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में मुकदमा कराया था। उनका आरोप था कि सांसद और उनकी पत्नी ने अपने बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र अनुचित लाभ लेने के लिए बनवाए हैं। इनमें एक प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका द्वारा और दूसरा लखनऊ से बनवाया गया है। इस मामले में जांच कर पुलिस ने तीनों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट लगा दी थी।

अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए तीनों को हाजिर होने के आदेश दिए लेकिन, हाजिर नहीं हुए

अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए तीनों को हाजिर होने के आदेश दिए लेकिन, तीनों कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। बुधवार को भी इस मामले में अदालत में सुनवाई थी। मुकदमे के वादी भाजपा नेता अपने निजी अधिवक्ता संदीप सक्सेना के साथ अपर जिला जज- 6 के न्यायालय में पेश हुए, लेकिन आरोपित पक्ष आज भी हाजिर नहीं हुआ। इस पर अदालत ने तीनों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए।

अदालत ने तीनों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए, अदालत अब दो दिसम्बर को करेगी सुनवाई

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता राम औतार सिंह सैनी ने बताया कि अदालत ने तीनों आरोपितों के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। अदालत अब दो दिसम्बर को सुनवाई करेगी। 

chat bot
आपका साथी