शत्रु संपत्ति कब्जाने समेत दो मुकदमों में आजम खां ने लगाई जमानत अर्जी

सांसद आजम खां ने शत्रु संपत्ति कब्जाने और दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामलों में जमानत अर्जी लगाई है। दोनों अर्जियों पर नौ मार्च को सुनवाई होगी। सांसद आजम खां एक साल से सीतापुर जेल में हैं।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 09:38 PM (IST)
शत्रु संपत्ति कब्जाने समेत दो मुकदमों में आजम खां ने लगाई जमानत अर्जी
। दोनों अर्जियों पर नौ मार्च को सुनवाई होगी। सांसद आजम खां एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं।

मुरादाबाद, जेएनएन। रामपुर से सांसद आजम खां ने शत्रु संपत्ति कब्जाने और दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामलों में जमानत अर्जी लगाई है। दोनों अर्जियों पर नौ मार्च को सुनवाई होगी। सांसद आजम खां एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ वर्ष 2019 में ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हुए थे। इनमें 86 मुकदमे अदालत में विचाराधीन हैं। उनकी पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा जेल से जमानत पर रिहा हो चुकी हैं, जबकि बेटा अब्दुल्ला अब भी उनके साथ जेल में बंद है। सांसद के खिलाफ दर्ज मुकदमों में एक मामला अजीमनगर थाने में शत्रु संपत्ति कब्जाने का भी है। इसके अलावा सपा नेता अमर सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का भी मुकदमा है। इन दोनों मुकदमों में एमपीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है। सहायक शासकीय अधिवक्ता राम औतार सैनी ने बताया कि दोनों याचिकाओं पर नौ मार्च को सुनवाई होगी।

chat bot
आपका साथी