Auto lifter gang : मुरादाबाद में ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Auto lifter gang चोरी के सात वाहन पुलिस ने बरामद किए। सम्भल के रहने वाले हैं तीन ऑटो लिफ्टर से पुलिस ने शुरू की पूछताछ।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 01:49 PM (IST)
Auto lifter gang  : मुरादाबाद में ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
Auto lifter gang : मुरादाबाद में ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने चार बदमाश पकड़कर ऑटो लिफ्टर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पास से चोरी के सात दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि शनिवार को थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गजल बार के पास संदिग्ध हालत में खड़े युवकों से उन्होंने पूछताछ करनी शुरू की तो भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस की टीम ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रताप कुमार निवासी लकड़ी फाजलपुर, थाना मझोला, गुलफाम, निवासी हातिम सराय हौज बसेरा, थाना सम्भल कोतवाली,फुरकान निवासी महमूद खां सराय,कोतवाली सम्भल, कासिम मुहल्ला तुरतीपुर, थाना नखासा,सम्भल बताएं। इस पर चारों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर पता लगा कि यह सभी ऑटो लिफ्टर गिरोह के सदस्य हैं। आरोपितों के पास से सात दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। जिनमें टीवीएस अपाचे, स्प्लेंडर, स्कूटी, होंडा नवी आदि वाहन शामिल हैं। आरोपित चोरी की इन वाहनों के नंबर बदल कर चला रहे थे। मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भिजवाया जा रहा है।

बाइक चोरी के अन्य मामले से भी उठ सकता है पर्दा

पकड़े गए चारों से पूछताछ में बाइक चोरी की अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठ सकता है। मसलन और कहां कहां से वे बाइक उठाते थे। उनके साथ और कौन से लोग हैं। अभी तक वे किन िकन जगहों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी