अमरोहा में मानदेय मांगने पर नौकर से मारपीट, तंदूर में जलाने का प्रयास

अमरोहा के गजरौला में हाईवे किनारे स्थित होटल में चार माह का मानदेय मांगने पर बर्तन साफ करने वाले नौकर के साथ मारपीट की गई। उसने जलती तंदूर की भट्टी से जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:38 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:38 AM (IST)
अमरोहा में मानदेय मांगने पर नौकर से मारपीट, तंदूर में जलाने का प्रयास
अमरोहा में मानदेय मांगने पर नौकर से मारपीट, तंदूर की भट्टी से जलाने का प्रयास

अमरोहा, जेएनएन। गजरौला में हाईवे किनारे स्थित होटल में चार माह का मानदेय मांगने पर बर्तन साफ करने वाले नौकर के साथ मारपीट की गई। उसने जलती तंदूर की भट्टी से जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। मामला शुक्रवार आधी रात के बाद का है।

हाईवे किनारे गांव मोहम्मदाबाद स्थित होटल में काम करने वाले नौकर का आरोप है कि पिछले चार माह से होटल संचालक द्वारा मानदेय नहीं दिया गया। शुक्रवार रात मानदेय मांगा तो होटल संचालक सहित काम करने वाले अन्य तीन-चार लोगों ने मारपीट की और जलती तंदूर की भट्टी से जलाने का प्रयास किया। किसी तरह चंगुल से छूटकर थाने पहुंचा। पुलिस ने घायल नौकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकीय परीक्षण करवाया। ब्रजघाट चौकी प्रभारी मोहित बालियान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

chat bot
आपका साथी