Assembly Election 2022 : मुरादाबाद में आम आदमी पार्टी के दो विधानसभा क्षेत्र प्रभारी घोषित

Assembly Election 2022 आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में मुरादाबाद की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन्हीं को संभावित प्रत्याशी बताया जा रहा है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के प्रभारियों की घोषणा हुई है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:58 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:58 AM (IST)
Assembly Election 2022 : मुरादाबाद में आम आदमी पार्टी के दो विधानसभा क्षेत्र प्रभारी घोषित
आप के वरिष्ठ नेता डाॅ. एसपी सिंह की घोषणा हो चुकी है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में मुरादाबाद की दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन्हीं को संभावित प्रत्याशी बताया जा रहा है। रविवार को प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के प्रभारियों की घोषणा हुई है। इनमें मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से हाजी भूरे को प्रभारी बनाया गया है। मुरादाबाद देहात विधानसभा सीट पर आप ने इशरत अली को प्रभारी नियुक्त किया है। अभी अन्य सीटों को लेकर नामों की चर्चा चल रही है। कुंदरकी विधानसभा सीट से जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन का नाम चल रहा है। शहर विधानसभा के आप के वरिष्ठ नेता डाॅ. एसपी सिंह की घोषणा हो चुकी है। 

बसपा ने निकाय स्तर पर किया कमेटियों का गठन : रामपुर में बहुजन समाज पार्टी ने संगठन की मजबूती को निकाय स्तर पर कमेटियों का गठन शुरू किया है। स्वार, टांडा समेत कई निकायों के लिए पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सागर ने बताया कि नगर पालिका स्वार के लिए अध्यक्ष हामिद अल्वी को नियुक्त किया गया। इनके अलावा टांडा पालिका स्तर पर अध्यक्ष तस्लीम अहमद, उपाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, महासचिव नजाकत अली, कोषाध्यक्ष नजाकत अली व सचिव मोहम्मद हारुन काे बनाया है। इसी तरह नगर पंचायत नरपत नगर का अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन नूर ऊर्फ जकी को, उपाध्यक्ष मुजम्मिल खान, महासचिव शमशान अली, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ अंसारी, सचिव मोहम्मद अहमद को, दढियाल नगर पंचायत क्षेत्र का अध्यक्ष हाफिज शकील, उपाध्यक्ष कदीब सैफी, महासचिव मुस्तफा फारूखी, कोषाध्यक्ष हाफिज सईद, सचिव बाबू मंसूरी और मसवासी नगर पंचायत कमेटी का अध्यक्ष शारूक अंसाजी, उपाध्यक्ष सुमित यादव, महासचिव राजपाल दिवाकर , कोषाध्यक्ष अयूब अंसारी व सचिव राजेंद्र पाल सागर को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :-

Bharat Bandh Today : मुरादाबाद में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, तीन कंपनी पीएसी तैनात

Railway New Initiative : उत्कल समेत पांच ट्रेनें अब योगनगरी से चलेंगी, दो ट्रेनें बन जाएंगी एक्‍सप्रेस

Library Facility in Village : मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में लाइब्रेरी बनाएगी जिला पंचायत, गरीब छात्रों को म‍िलेगी मदद

chat bot
आपका साथी