Assembly Election 2021 : भाजपा ने 22 प्रकोष्ठ के संयोजक और सह संयोजक बनाए, सूची जारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सम्‍भल में 22 विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक व सह संयोजक की सूची जारी की है। जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़गबंशी ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद शर्मा व सह संयोजक अरविंद सक्सेना व बाबूलाल होंगे।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 04:15 PM (IST)
Assembly Election 2021 : भाजपा ने 22 प्रकोष्ठ के संयोजक और सह संयोजक बनाए, सूची जारी
जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष ने घोषित किए नाम।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सम्‍भल में 22 विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक व सह संयोजक की सूची जारी की है। जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह व जिला अध्यक्ष ओमवीर खड़गवंशी ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ के संयोजक विनोद शर्मा व सह संयोजक अरविंद सक्सेना व बाबूलाल होंगे।

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक प्रेम राज त्यागी व सहसंयोजक हरेंद्र कोहली व नंदकिशोर शर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संजय गुप्ता पोली व सह संयोजक डॉ ज्ञान प्रकाश व ठाकुर दास अग्रवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ विनय व सह संयोजक डॉ रवि शर्मा व मनोज साहनी, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ ठाकुर सुदेश पाल सिंह व सह संयोजक योगेंद्र शर्मा व बृजपाल सिंह होंगे। इसी प्रकार आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक प्रशांत अग्रवाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संजय चौधरी, बुनकर प्रकोष्ठ के राजू कोरी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कमल शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के हरिओम शर्मा, मछुआरा प्रकोष्ठ के प्रेमपाल कश्यप, व्यापार प्रकोष्ठ के अरविंद गुप्ता, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के उमेश सक्सेना, पंचायत प्रकोष्ठ के डॉक्टर रविंद्र सिंह, एनजीओ प्रकोष्ठ के रंजीत सिंह, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सुरेश अटल, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के नवलेश वाष्र्णेय, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के इं. राम सरन यादव, प्रवासी श्रमिक संपर्क प्रकोष्ठ के हरीश लोधी, रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ के गौरव श्री माली, श्रम प्रकोष्ठ के सत्य पाल यादव तथा दिव्यांग प्रकोष्ठ के नरेंद्र कुमार को संयोजक बनाया गया है। आइटी विभाग का संयोजक डॉ. टीएस पाल को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें :-

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान ही भूल गए मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, वीडियो वायरल

MDA News : स्वतंत्रता दिवस पर भी सामान ढोने में जुटे रहे कर्मचारी, नया मुरादाबाद में शिफ्ट होने लगा एमडीए कार्यालय

मुरादाबाद में किसान नेत्री पूनम पंडित, सपा जिलाध्यक्ष समेत 55 के खिलाफ मुकदमा, द‍िया था धरना

शादी का झांसा देकर युवती से बनाए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर तोड़ ल‍िया र‍िश्‍ता, पंचायत में भी नहीं सुलझा मामला

रकबा सुधार के लिए किसान से डेढ़ लाख रुपये की घूस मांगने पर लेखपाल निलंबित, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी ने की कार्रवाई

chat bot
आपका साथी