सांसद आजम के हमसफर रिसोर्ट के मामले में बहस पूरी, तहसीलदार की अदालत में चल रहा मुकदमा

सांसद आजम खां के हमसफर रिसोर्ट के सामने खाद के गड्ढों की जमीन कब्जाने के मामले में शुक्रवार को तहसीलदार की अदालत में बहस हुई। इस मामले में भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि हमसफर रिसोर्ट के सामने खाद के गड्ढों की जमीन है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 07:54 AM (IST)
सांसद आजम के हमसफर रिसोर्ट के मामले में बहस पूरी, तहसीलदार की अदालत में चल रहा मुकदमा
शुक्रवार को तहसीलदार की अदालत में बहस हुई।

मुरादाबाद। सांसद आजम खां के हमसफर रिसोर्ट के सामने खाद के गड्ढों की जमीन कब्जाने के मामले में शुक्रवार को तहसीलदार की अदालत में बहस हुई।

इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि हमसफर रिसोर्ट के सामने खाद के गड्ढों की जमीन है, जिस पर कब्जा कर हमसफर रिसोर्ट का गेट और दीवार बना दी गई है। इसे कब्जामुक्त कराया जाए। मामले की जांच पड़ताल के बाद तहसीलदार की अदालत में मुकदमा दायर किया गया था। शुक्रवार को इस मामले में बहस पूरी हो गई।

यह भी पढ़ें :-

अमरोहा नरसंहार : इश्क नहीं, अवैध संबंध में अंधे थे शबनम-सलीम; जानें- खून के रिश्तों के कत्ल की असली कहानी

Amroha Bawankhedi Massacre: शबनम की दया याचिका प्रमुख सचिव न्याय और जिला जज को भेजी, कुछ द‍िन के ल‍िए टल सकती है फांसी

chat bot
आपका साथी